सिर पर सेहरा सजने से पहले उठी दूल्हे की अर्थी

--Advertisement--

परागपुर, आशीष

जहां घर में 32 वर्षीय युवक की शादी का खुशनुमा माहौल था, वहीं परिवार में ऐसी कुछ घटना घटी कि सब मातम में बदल गया। जिसे सिर पर सेहरा लगाकर घोड़ी पर चढ़ाकर ले जाना था, उसे शव शैय्या पर श्मशानघाट ले जाना पड़ा।

यह दुखभरी घटना उपमंडल अम्ब के चिंतपूर्णी के निकटवर्ती गांव गिंडपुर मलौण में घटित हुई है, जहां युवक की शादी की तैयारियां जोरों-शोरों पर चल रही थी। सभी रिश्तेदारों ने घर में आना भी शुरू कर दिया था।

शुक्रवार रात को शादी की मिठाइयां बनवाकर दूल्हा देर रात अपने कमरे में सो गया लेकिन अगली सुबह जब परिवार वालों ने उसे जगाने की कोशिश की तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। युवक के भाई ने कमरे में पहुंचकर उसे हिलाया लेकिन किसी तरह की हरकत न देख वह घबरा गया और अन्य परिवार वालों को मौके पर बुलाया। जब उन्होंने उसे देखा तो उसकी रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो चुकी थी।

जिस बेटे को मां ने दुल्हन लाने के लिए चम्बा रवाना करना था, उसी बेटे ने हमेशा के लिए मां को अलविदा कह दिया। गांव में हुई इस घटना से हर कोई चकित था और हर कोई परिवार को ढांढस बंधा रहा था।

इस संबंध में पंचायत प्रधान नर्मदा जसवाल ने बताया कि उक्त घटना मन को झकझोर देने वाली है। उक्त 32 वर्षीय युवक बद्दी में कार्यरत था और उसकी रविवार को शादी थी। शुक्रवार रात को युवक की किन्हीं कारणों के चलते मौत हो गई। पूरे गांव में मातम का माहौल है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...