सिरमौर में कालाअंब मार्ग पर बस-ट्रक में जोरदार टक्कर, सवारियों से भरी थी बस।
सिरमौर – नरेश कुमार राधे
जिला सिरमौर के नाहन-कालाआंब मार्ग पर बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा पेश आया। पंजाब रोड रोडवेज की यात्रियों से भरी एक बस सामने से आ रहे एक बड़े ट्रक से टकरा गई।
हादसा इतना भयानक था कि दोनों वाहनों को भारी नुकसान हुआ है। गनीमत यह रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।
हादसे के बाद ट्रक चालक भीतर ही फंसा रहा। बस की सवारियों और अन्य लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद चालक को ट्रक से बाहर निकाला गया।
उसके बाद दोनों घायलों को मेडिकल कॉलेज नाहन पहुंचाया गया। हादसा आंबवाला के समीप पेश आया है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की छानबीन की जा रही है।