सिरमौर- नरेश कुमार राधे
मां भंगायनी मेला हरिपुरधार में समापन अवसर पर सीएम जयराम ठाकुर पहुंचे। इस अवसर जहां हाटी समुदाय ने पारंपरिक वाद्य यंत्रों से मुख्यमंत्री का स्वागत किया, वहीं हिमाचली कलाकारों ने पंडाल में बैठे लोगों को नचा दिया।
सिरमौरी कलाकार दलीप सिरमौरी ने अपनी सिरमौरी व सराज की पारंपरिक नाटियों ने मुख्यमंत्री को नचा दिया। देखें मुख्यमंत्री द्वारा किया गया रासा नृत्य का दृश्य