सिद्धपुर घाड़ में एक परिवार पर देखते ही देखते कर दिए फायर, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार, कोर्ट में पेश करने के बाद 4 दिन का मिला पुलिस रिमांड
ज्वाली – अनिल छांगू
ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के अधीन ग्राम पंचायत सिद्धपुरघाड़ वार्ड नं 5 में बंदूक से फायर करने का मामला प्रकाश में आया है।
जानकारी अनुसार कृष्ण कुमार बंगाली (कालू) निवासी सिद्धपुरघाड़ ने पुलिस थाना ज्वाली में शिकायत दर्ज करवाई है कि मैं 9 जुलाई 2024 रात को अपने परिवार सहित घर में सोया हुआ था कि रात्रि करीबन एक बजे के सागर कुमार निवासी (खोली) कांगड़ा नशे में धुत होकर हाथ में बंदूक लेकर अपने साथियों सहित मेरे घर में आया और घर के प्रांगण में आकर मुझे आवाजें लगाने लगा कि कालू बाहर निकल मैं तुझे मार दूंगा।
जब मैं बाहर नहीं निकला तो उसने बंदूक से एक फायर कर दिया। उस समय हम सब डर गए। देखते ही देखते उसने दो फायर कर दिए और थोड़ी देर बाद वहां से भाग गए। उसने बताया कि मेरी पत्नी कोमल ने फायर करने की विडियो भी बना ली है। इसकी शिकायत पुलिस थाना जवाली में जाकर दर्ज करवा दी है। शिकायतकर्ता ने सरकार, प्रशासन व पुलिस से न्याय की मांग की है।
एसपी अशोक रतन के बोल
एसपी नूरपुर अशोक रतन ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर सागर कुमार निवासी कांगड़ा व राजा निवासी कांगड़ा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 333, 125, 351, 352, 3(5) व आर्म्ड एक्ट के तहत मुकद्दमा दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है जिनको जवाली कोर्ट में पेश गया। कोर्ट ने आरोपियों को चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।