सिद्धपुरघाड़ में सात दिवसीय NSS शिविर का समापन

--Advertisement--

ज्वाली – शिवू ठाकुर

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिद्धपुरघाड़ स्कूल में सात दिवसीय NSS विशेष शिविर का समापन शनिवार को बड़ी धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर आयोजित समापन समारोह में शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्ति उपनिदेशक विनोद वर्धन ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

विद्यालय के प्रधानाचार्य तथा NSS प्रभारियों सहित समस्त स्टाफ और NSS स्वयंसेवियों ने फूल-मालाओं के साथ मुख्य अतिथि का भव्य स्वागत किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य तथा NSS इकाई की ओर से उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र ने अपने संबोधन में इस शिविर के व्यवस्थित, सुचारू व सफल संचालन के लिए NSS प्रभारी अनिल कुमार व महिला प्रभारी रेखा देवी सहित समस्त स्टाफ को बधाई दी तथा विशेष रूप से NSS इकाई के द्वारा इस शिविर में किए गए कार्यों की सराहना की।

इस समारोह में NSS स्वयंसेवियों द्वारा प्रस्तुत NSS गीत गायन, देश भक्ति व रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सबका मन मोह लिया। इस समारोह में NSS स्वयंसेवी आरुषि गुलरिया तथा अश्व खान ने मंच संचालक की भूमिका बखूबी निभाई तथा NSS स्वयंसेवी रजिया ने इस विशेष शिविर की सात दिवसीय विस्तृत रिपोर्ट का व्याख्यान किया। इस शिविर के सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी गौरव और अनामिका रहे।

मुख्य अतिथि महोदय ने अपने वक्तव्य में प्रधानाचार्य, NSS प्रभारी सहित समस्त स्टाफ को बच्चों को बेहतरीन मार्गदर्शन देने और विद्यालय में करवाई जा रही विभिन्न -2 गतिविधियों के लिए बधाई दी तथा इस विशेष शिविर में NSS स्वयंसेवियो द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की और उन्हें भविष्य में अच्छा नागरिक बनने की प्रेरणा दी।

मुख्य अतिथि महोदय ने विशेष रूप से विद्यालय के कर्मठ प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र की दूरदर्शिता, नेतृत्व क्षमता तथा विद्यालय में उनके तत्वाधान में हुए विकास कार्यों की खूब सराहना की। इस समारोह में NSS स्वयंसेवियों द्वारा प्रस्तुत किए गए रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से खुश होकर मुख्य अतिथि महोदय ने बच्चों को 5100 रुपए की प्रोत्साहित राशि भेंट की।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर N S S प्रभारी प्रवक्ता अनिल कुमार, महिला प्रभारी रेखा देवी, वरिष्ठ प्रवक्ता संतोष राज, प्रवक्ता रशपाल कौंडल, प्रवक्ता भीम राज, पंकज मनहास, नरेश कुमार, जीवन लाल, भावना कुमारी, शशि बाला, मीनू कुमारी, रजनी कुमारी, बीरता कुमारी, नवनिधि, दुर्गा रानी, किशोरी लाल, प्रवीण गौतम, रविंद्र कुमार, दीनानाथ, अरुण कुमार,अधीक्षक कमल जीत ,वरिष्ठ सहायक अजय कुमारी,विशेष अतिथि के रूप में रमन वर्धन तथा विद्यालय के कर्मठ SMC प्रधान तिलकराज सहित समस्त कार्यकारिणी सदस्य विशेष रूप से मौजूद रहे।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

गठन होते ही विवादों में घिरी सनातन सभा डलहौजी

डलहौजी - भूषण गुरूंग  आज सदर बाजार में स्थित लक्ष्मी...

केंद्र ने लिखा पत्र, हिमाचल प्रदेश सरकार यूपीएस लागू करे तो मिलेगी 1600 करोड़ रुपये की मदद

शिमला - नितिश पठानियां केंद्र सरकार ने हिमाचल सरकार को...

सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के भरेंगे 200 पद

धर्मशाला - हिमखबर डेस्क सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर (केवल पुरुष)...

खालिस्तानी जिंदाबाद फोर्स के 3 आतंकियों का एनकाउंटर, 2 AK 47, 2 ग्लॉक पिस्तौल बरामद

पंजाब - भूपेंदर सिंह राजू पीलीभीत में उत्तर प्रदेश पुलिस...