शिमला – नितिश पठानियां
फिल्म स्टार एवं मण्डी से भाजपा की सांसद कंगना द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी और हिमाचल प्रदेश सरकार पर लगाए गए बेबुनियाद आरोपों पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव पवन ठाकुर ने कहा कि ऐसा लगता है कि कंगना को कोई राजनीतिक सूझबूझ न होने के कारण ऐसी घटिया ब्यानबाजी करती हैं जिसका मकसद केवलमात्र खुद को अखबारों की सूर्खियों में रहने के सिवाए और कुछ नहीं है।
आज यहां जारी एक प्रेस ब्यान में पवन ठाकुर ने कहा कि केन्द्र सरकार से राज्यों को जो पैसा आता है वह विभिन्न योजनाओं के तहत आता है और वह उसी अनुरूप खर्च भी किया जाता है। कंगना का यह कहना कि केन्द्र सरकार की ओर से मदद हिमाचल सरकार को आ रही है, वह सीधी सोनिया गांधी को भेजी जा रही है, उनकी घटिया ब्यानबाजी उनके मानसिक दिवालिएपन को दर्शाती है। इससे साबित होता है कि उन्हें सांसद होने के नाते किसी प्रकार ज्ञान नहीं है।
उन्होंने कहा कि कंगना की यह आदत है कि वह हमेशा किसी न किसी आरोपों से घिरी रहती है। कभी किसानों तो कभी सिख समुदाय के खिलाफ अनापशनाप ब्यानबाजी करती हैं जिससे उन्हें हर तरफ से उन्हें मुॅह की खानी पड़ती है। उन्होंने कहा कि चाहिए तो यह था कि हिमाचल का सांसद होने के नाते वह केन्द्र में हिमाचल के हितों की पैरवी करती जबकि वह इस प्रकार के मामलों को अनावश्यक तूल देकर माहौल को खराब करने की कोशिश करती है। कई बार तो ऐसा भी देखा गया है कि अक्सर ऐसे अनर्गल ब्यानबाजी के कारण भाजपा के नेता उसे अपनी हदों में रहने की नसीहत भी देेते हैं और वे उनके ऐसे ब्यानों को हमेशा हल्के में लेते हैं।
पवन ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की सरकार को बने 20 महीने का समय हो गया है और इस अवधि के दौरान कंगना यह साबित कर दे कि हिमाचल प्रदेश में भ्रष्टाचार का कोई मामला सामने आया हो अथवा कांग्रेस के किसी नेता पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हों। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार पूरी ईमानदारी से अपना कार्य कर रही है और प्रदेश में विकास की गति को तेज किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि यह पहली बार हुआ है कि इन 20 महीनों के अल्पावधि में हिमाचल सरकार द्वारा 2200 करोड़ रूपये का राजस्व एकत्रित किया गया है जबकि पूर्व की भाजपा सरकार के कार्यकाल में मात्र 600 करोड़ का राजस्व एकत्रित हुआ था। इसका सारा श्रेय हमारे लोकप्रिय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू की दूरदर्शी सोच के कारण ही सम्भव हो पाया है।