शिमला- जसपाल ठाकुर
प्रदेश सरकार ने सोमवार को बीएमओ और सीएमओ की पदोन्नति दी है। बीएमओ डॉ. कपिल शर्मा को सीएमओ चंबा बनाया है।
वहीं डॉ. सुनील कुमार गौतम को पदोन्नत कर सीएमओ सिरमौर।
सुनील कुमार शर्मा को एमएस एमएससी रामपुर।
डॉ. सुशील कुमार को एमएस सीएच नूरपुर।
प्रवीण को सीएमओ बिलासपुर।
संजीव कुमार वर्मा को सीएमओ किन्नौर और बीएमओ डॉ. पन्ना लाल वर्मा को जिला मंडी के नेरचौक मेडिकल कॉलेज में एमएस के पद पर तैनाती दी है।
वहीं बीएमओ के पद पर तैनात डॉ. नीरज गुप्ता, मीनाक्षी गुप्ता, अशोक कौशल, दोरजे, रोशन लाल और अजय पाठक को पदोन्नत कर उप निदेशक के पद पर पदोन्नति दी है।