सांसद राजीव भारद्वाज ने मुख्यमंत्री पर साधा निशाना, बोले-कांगड़ा को ‘टूरिज्म कैपिटल’ बनाने का दावा महज दिखावा

--Advertisement--

मंडी – अजय सूर्या 

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज ने आज मंडी जिले के सुंदरनगर स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता में प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर तीखा हमला बोला।

उन्होंने कांगड़ा को प्रदेश की ‘टूरिज्म कैपिटल’ बनाने के सरकार के दावे को केवल दिखावा बताया और कहा कि यदि मुख्यमंत्री वास्तव में इस दिशा में गंभीर प्रयास करें, तो उनका स्वागत करने वाले पहले व्यक्ति वे स्वयं होंगे।

डॉ. भारद्वाज ने कहा कि कांगड़ा में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं, लेकिन दुर्भाग्यवश ये केवल घोषणाओं तक ही सीमित रह गई हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सिर्फ बातें कर रहे हैं, धरातल पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।

सांसद ने यह भी स्पष्ट किया कि कांगड़ा से सांसद होने के नाते वे स्वयं संसद में इस विषय को बार-बार मजबूती से उठा रहे हैं। राजीव भारद्वाज ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार की ओर से इन मुद्दों पर केंद्र सरकार को कोई प्रस्ताव भेजा ही नहीं जा रहा, जिससे योजनाओं पर अमल नहीं हो पा रहा है।

उन्होंने पर्यटन विकास में रेल नेटवर्क की अहम भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि पर्यटक आमतौर पर रेल मार्ग से यात्रा करना पसंद करते हैं। अगर कांगड़ा को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करना है तो मजबूत रेल संपर्क जरूरी है।

सांसद राजीव भारद्वाज ने कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा पठानकोट- जोगिंदरनगर रेलवे ट्रैक पर स्थित बैजनाथ-पपरोला रेलवे स्टेशन का आधुनिकरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘नए भारत’ की दिशा में एक सशक्त कदम है।

उन्होंने बताया कि दिल्ली से सैकड़ों मील दूर एक छोटे से पहाड़ी क्षेत्र में अब विश्वस्तरीय रेलवे सुविधाएं उपलब्ध हो गई हैं, जो इस बात का प्रतीक हैं कि विकास अब केवल बड़े शहरों तक सीमित नहीं रहा है।

केंद्र सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि हाई-क्लास सुविधाएं केवल सुविधा-संपन्न लोगों तक ही सीमित न रहें, बल्कि आम जनता भी उनका लाभ उठा सके।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

संजीवनी से कम नहीं यह आटा, कैंसर और हार्ट अटैक जैसी बिमारियां रहेंगी कोसों दूर

हिमखबर डेस्क आज की भागदौड़ भरी जिंगदी में इंसान के...

फुटबाल में गल्र्स स्कूल घरोह तथा ब्वायज में रोज पब्लिक स्कूल रहे विजेता

पुलिस महानिरीक्षक अभिषेक दुल्लर ने विजेताओं को किया सम्मानित,...