कुल्लू – अजय सूर्या
ज़िला कुल्लू में इस आपदा के समय साँफिया फाउंडेशन की “थैरेपी ऑन व्हील्स” ज़िला प्रशासन के साथ मिलकर आम जनों को जागरूक करने में सेवाएँ दे रही है।
साँफिया फाउंडेशन के कार्यक्रम प्रबंधक बीजू हिमदल का कहना है कि किसी भी स्थिति में जब ज़िला प्रशासन को हमारे सहयोग की आवश्यकता होती है तो हमें बढ़ चढ़कर आगे आना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हमारी “थैरेपी ऑन व्हील्स” तकनीकी रूप से इस तरह से तैयार की गई है कि इसके माध्यम से किसी भी आपदा के समय आम जनों को जागरूक किया जा सकता है। इस आपदा के समय ज़िला प्रशासन का सहयोग करना हमारे लिए गौरव का क्षण है।
बता दें कि इस से पहले भी कोरोना काल में साँफिया फाउंडेशन की इस थैरेपी ऑन व्हील नें आम जनों को जागरूक करने के लिए प्रशासन को सहयोग किया था।