रिवालसर – अजय सूर्या
शिक्षा खंड रिवालसर के अंतर्गत आने वाले राजकीय प्राथमिक स्कूल सांघण में स्कूल बंद होने के बाद चोरों ने हाथ साफ कर दिया।
केन्द्रीय मुख्य शिक्षक योग राज शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि चोरों ने स्कूल के दरवाजे को तोड घर अंदर रखे सामान, जिसमें टी एल एम का सामान, बच्चों के खेल का सामान बाल्टी, बरतन अन्य सामान चुरा कर ले गए। वहीं जंगल में पहुंच कर कुछ सामान फैंक दिया। इस घटना की जानकारी मिलने पर ग्राम पंचायत बैरकोट के प्रधान जय राम भी घटनास्थल पर पहुंचे।
मुख्य शिक्षक योग राज शर्मा ने इस चोरी की वारदात की जानकारी रिवालसर पुलिस को दी। शिकायत मिलने पर पुलिस मौका स्थल पर पहुंची व जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस द्वारा मामले को दर्ज कर दिया गया है। आगामी कारवाही तथ्यों के आधार पर की जाएगी।