बग्गा-कुठेड़/महिंद्र सिंह
हर वर्ष की तरह इस बार भी कुठेड़ की महिलामण्डल का चुनाव हुआ जिसमें श्रीमती कृष्णा देवी को सर्वसहमति से प्रधान चुना गया और श्रीमती ओमी देवी को सचिव चुना गया । महिलामण्डल की प्रधान कृष्णा देवी का कहना है कि महिलामण्डल की सदस्यों के लिए महिलामण्डल भवन नहीं है जिसके कारण उनको बैठने, सभा करने में काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । अतः प्रशासन से गुजारिश है कि उनके लिए महिलामण्डल भवन का निर्माण करवाये ।