सरकार पर बरसे मुकेश अग्निहोत्री बोले- ट्राइबल बजट से खरीद लिया हेलिकाप्‍टर लेकिन लाहुल में नहीं एक भी विशेषज्ञ डाक्‍टर

--Advertisement--

Image

व्यूरो- रिपोर्ट

लाहुल स्पीति के जिला मुख्‍यालय केलंग में 22 दिन से जारी युवा कांग्रेस के धरना प्रदर्शन व भूख हड़ताल में आज नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री भी शामिल हुए। उन्होंने कहा लाहुल में एक भी विशेषज्ञ डॉक्टर न होना खेद की बात है। सरकार व मंत्री कुंभकर्णीय नींद में सोए हैं तभी उन्हें जनता का दुख दर्द नहीं दिख रहा है।

मंत्री डॉक्टर रामलाल मार्कंडेय पर जमकर बरसते हुए उन्होंने कहा कि मंत्री अब मान लें कि सरकार में उनकी नहीं चलती। गाड़ी में लगी हुई झंडी अब नाम की है। अगर मंत्री अपने ही इलाके में एक भी विशेषज्ञ डॉक्टर नहीं ला सकते तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। सरकार के घोषणा पत्र में स्वास्थ्य क्षेत्र में रिक्त पदों को भरना मुख्य मुद्दा था। लेकिन सरकार अपने ही वादों को पूरा नहीं कर पाई है।

मार्कंडेय कृषि मंत्री रहकर भी किसानों का दर्द नहीं समझ पाए। अपने ही क्षेत्र में एक भी सब्जी मंडी का निर्माण नहीं कर पाए। जनता सरकार से खफा है तथा पंचायत चुनाव में अपना हिसाब लेने को तैयार है। लेकिन सरकार जानबूझ कर चुनाव नहीं करवा रही है और कोरोना का हवाला दे रही है।

चोर दरवाजे से नौकरियां लगवाकर काम नहीं बनने वाला है। हरियाणा के मुख्यमंत्री जो इस मामले पर सजा काट रहे हैं, उनसे सीख लें। सरकार ने पेंशन बंद कर दी तथा पे कमीशन लागू नहीं कर पाई। सरकार जनजातीय क्षेत्रों से भेदभाव कर रही है। मंत्री मार्कंडेय सोए रहे और प्रदेश सरकार ने पहली बार ट्राइबल बजट में कटौती का प्रस्ताव ला दिया। सरकार ने ट्राइबल बजट से नया हेलीकॉप्टर लाया है।

उन्होंने कहा रवि ठाकुर के नेतृत्व में साथ रहें और आगे बढ़ें। इस दौरान रवि ठाकुर ने भी सरकार से स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने और बादल फटने से प्रभावित हुए किसानों को शीघ्र राहत देने की बात कही। उन्होंने भी नेता प्रतिपक्ष से लाहुल के लोगों की समस्याओं को सरकार के समक्ष रखने का आग्रह किया।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में विधायक को अपनी नेम प्लेट लगाने की लगी होड़ 

पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता सरवीन चौधरी ने कालियाड़ा...

हिमाचल: सेना में शामिल हुए 400 अग्निवीर, देश की सेवा करने की खाई सौगंध; यहां मिला कठोर सैन्य प्रशिक्षण

हिमखबर डेस्क  14 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर सुबाथू में प्रशिक्षण के...

HAS की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए इन 71 अभ्यर्थियाें ने किया क्वालीफाई

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त (एचएएस)...

असिस्टैंट प्रोफैसर के पर्सनैलिटी टैस्ट के परिणाम घोषित

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य शिक्षा...