मंडी – अजय सूर्या
प्रदेश सरकार के दो साल के पुरा होने पर भाजपा ने मंडी में सरकार के खिलाफ कुशासन विरोध प्रदर्शन किया जिसकी अध्यक्षता पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने की। यह प्रदर्शन पडल मैदान से शुरू होकर सेरी मंच पर संपन्न हुआ जिस दौरान प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर भाजपा ने नारेबाजी की।
वहीं सेरी मंच पर भाजपा नेता व विधायकों ने कार्यकताओं को संबोधित किया और सरकार के खिलाफ खूब आरोप लगाए। वहीं इस दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में सरकार ने बंद करने का काम किया है और विकास कार्यों के साथ मतभेद किया जा रहा है उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हम सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे और सरकार की नाकामियों का पर्दाफाश करते रहेंगे।