शिमला – नितिश पठानियां
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के कामकाज में बाधा पहुंचाने पर पुलिस थाना धर्मशाला में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।
प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड सचिव की ओर से यह मामला दर्ज करवाया है। इसमें विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के खिलाफ शिक्षा बोर्ड की ओर से शिकायत सौंपी गई है।
पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामले में आगामी जांच को आरंभ कर दिया है। पुलिस में एबीवीपी के 10 से 15 सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।
प्रदेश शिक्षा बोर्ड की ओर से बारहवीं कक्षा के वार्षिक परीक्षा परिणाम में अनियमितताओं के आरोप लगाते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने 26 मई को शिक्षा बोर्ड कार्यालय का घेराव किया था।
आरोप है कि इस दौरान एबीवीपी सदस्यों ने गेट पर कर्मचारियों से धक्का-मुक्की की थी और जबरन बोर्ड कार्यालय में घुसे थे और उन्होंने नारेबाजी भी की थी।
शांतिपूर्ण था प्रदर्शन, झूठी एफआईआर दर्ज करवाई : अभिनव
पुलिस में मामला दर्ज होने के मामले पर एबीवीपी के प्रदेश सहमंत्री अभिनव चौधरी ने बताया कि प्रदर्शन पूरी तरह से शांतिपूर्ण था, लेकिन बोर्ड सचिव के निर्देश पर गेट बंद कर दिए गए थे। इसके चलते कार्यकर्ताओं को चोटें आई।
उन्होंने आरोप लगाया कि अब उन पर झूठी एफआईआर दर्ज कर दबाव बनाया जा रहा है कि आंदोलन को दबाया जा सके। उन्होंने चेतावनी दी कि 48 घंटों में उनकी मांगों को नहीं माना गया तो परिषद की ओर से प्रदेश भर में आंदोलन शुरू किया जाएगा।
नारायण सिंह, पुलिस थाना प्रभारी, धर्मशाला के बोल
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड सचिव की ओर से सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने की एबीवीपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ शिकायत सौंपी गई है। इसमें 10-15 एबीवीपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। पुलिस प्रदर्शन के वीडियो फुटेज को खंगाल रही है, जिसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।