सरकाघाट, 9 अगस्त – अजय सूर्या
उपमंडल स्तरीय स्वतन्त्रता दिवस समारोह हर वर्ष की भांति रावमापा (बाल) सरकाघाट के प्रांगण में धूमधाम से मनाया जाएगा। यह जानकारी एसडीएम सरकाघाट स्वाति डोगरा ने स्वतन्त्रता दिवस समारोह के सफल आयोजन को लेकर एसडीएम आफिस में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
एसडीएम स्वाति डोगरा ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण होगा तथा पुलिस, होमगार्ड व स्कूल, कालेज की एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एंड गाइड की टुकड़ियों द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट प्रस्तुत किया जाएगा व उनके द्वारा सलामी ली जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर शैक्षणिक संस्थानों के विधार्थियों द्वारा देश भक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। स्वाति डोगरा ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिकारियों, कर्मचारियों व अन्य सभी लोगों से अपना सकारात्मक सहयोग प्रदान करने को कहा। उन्होंने आयोजन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर तहसीलदार सरकाघाट मुनीश कुमार, नायब तहसीलदार धीरज, बीडीओ विवेक पाल, एसएचओ रजनीश, एसडीओ एस के गुप्ता व संतोष पाठक, प्रधानाचार्य रावमापा (बाल) सुरेश पठानिया, प्रधानाचार्य रावमापा (कन्या) अविनाश ठाकुर, अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार, पर्यवेक्षक अनिल ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व अन्य प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधि उपस्थित थे ।