दिल्ली – नवीन चौहान
पूर्व मंत्री और धर्मपुर से लगातार जीत का रिकॉर्ड बनाने वाले महेंद्र सिंह ठाकुर ने दिल्ली जाकर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की है।
उन्होंने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री से शिष्टाचार भेंट कर सरकाघाट-धर्मपुर-कोटली-मंडी नेशनल हाईवे में हो रहे घटिया कार्य की शिकायत भी की।
इस नेशनल हाईवे का निर्माण वर्ल्ड बैंक के माध्यम से हो रहा है, जिसकी लंबाई करीब 125 किलोमीटर है। महेंद्र सिंह ठाकुर ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि इस निर्माण कार्य में लगी एजेंसियां और कंपनियां ठीक काम नहीं कर रही, इसलिए लोगों को दिक्कत आ रही है।
पूर्व मंत्री ने बताया कि सब जगह से सड़क खोद दी गई है, लेकिन समयबद्ध तरीके से काम नहीं हो रहा। इस सड़क के निर्माण कार्य में हो रही देरी का संज्ञान लेने का आग्रह भी नितिन गडकरी से किया गया।
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री ने अपने अधिकारियों को बुलाकर कंपनी के काम की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं। नितिन गडकरी ने यह भी भरोसा दिलाया है कि जो समय सीमा कंपनी को दी गई है, उसका पालन करवाया जाएगा।
गौरतलब है कि जालंधर हमीरपुर मंडी नेशनल हाईवे नंबर 3 को अब वर्ल्ड बैंक की मदद से डबल लेन किया जा रहा है। इसमें से सरकाघाट से पाड़छू तक की सड़क का हाल ज्यादा खराब है।
बरसात के दिनों में भी कई कई दिनों तक यह सड़क आवाजाही के लिए बंद रह चुकी है। स्थानीय लोग भी अपने रास्ते बंद होने या आसपास के घरों को हो रहे नुकसान की शिकायत कर चुके हैं। अब पूर्व मंत्री को ही इस मसले को केंद्रीय मंत्री के ध्यान में लाना पड़ा है।