समोट – भूषण गुरुंग
समोट सीएचसी में एक महिला डाक्टर के साथ छेड छाड़ का मामला 24 तारीख को हुआ| एक महिला डाक्टर डेप्युटेशन के लिऐ समोट सीएचसी में ड्यूटी के लिए आई महिला के साथ एक मरीज के साथ आए व्यक्ति ने महिला डाक्टर के साथ बदसलूकी की ओर हाथ पकड़ कर डराया धमकाया गया| वहीं डाक्टर महिला के फोन में मैसेज कर महिला को ज्यादा टोर्चर किया जा रहा हे|
आज सीएचसी में समोट ब्लाक के सभी डाक्टर सीएचसी समोट में पहुंच कर पुलिस विभाग के खिलाफ मोर्चा खोला|डॉक्टरों का कहना है की अभी तक छेड़छाड़ करने बाले व्यक्ति पर पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है| जिसके चलते डाक्टर सेफ नहीं है| पीड़ित डाक्टर महिला से बात की तो उन्होंने बताया की बह मोरठू में कार्यरत है| जिसके चलते सीएचसी समोट में डेपूटेशन ड्युटी के लिए आई थी|
करीब 4 बजे जब एक मरीज सीएचसी में पहुंचे तो उनके साथ आए एक व्यक्ति ने उनके साथ बड़ी बतमीजी करने लगा| वो बार बार हाथ पकड़ने लगा छूने लगा इत्यादि हरकतें करने लगा|उन्होंने बताया की पुलिस कंप्लेंट करने के बाद भी वो व्यक्ति फोन में मैसेज करने लगा है| ऐसे में महिला डाक्टर कैसे ड्युटी करें जो हर पल डर के माहौल में रहे|
24 तारीख से उनके साथ ये छेड़छाड़ का मामला आया मगर आज तक पुलिस उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं कर पाई है । पीडित महिला उक्त व्यक्ति पर कार्यवाही करने की मांग कर रही है ।
उधर जब बीएमओ समोट सतीश फतेदार से बात की तो उन्होंने बताया की महिला डाक्टर से बदसलूकी करने का मामला जब आया तो उन्होंने पुलिस विभाग के पास मामला दर्ज कराया| उन्होंने बताया की लोग ऐसा ही डाक्टरों के साथ बदसलूकी करते रहे तो ओपीडी ओर एमरजेंसी बंद कर दी जाएगी| उन्होंने बताया की करोना काल में डाक्टर दिन रात कर दूरदराज क्षेत्र में अपना कार्य कर रहे हैं और इस तरह लोग डाक्टरों के साथ बदसलूकी करेंगे तो डाक्टर क्या करेगा|