समेज में सीएम सुक्खू बोले- प्रभावितों को जल्द देंगे आपदा राहत पैकेज, तीन महीने का किराया

--Advertisement--

शिमला – नितिश पठानियां                                                                       

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू शुक्रवार दोपहर को शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर व विधायक रामपुर नंद लाल के साथ समेज पहुंचे। इस दौरान सीएम ने बादल फटने से हुए नुकसान का जायजा लिया। साथ ही मौके पर जारी राहत एवं बचाव कार्य का निरीक्षण लिया।

इस दौरान डीसी शिमला अनुपम कश्यप, डीसी कुल्लू तोरुल एस रवीश, एसपी शिमला संजीव गांधी, एनडीआरएफ के अधिकारी भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने एनडीआरएफ दल से राहत एवं बचाव कार्य की रिपोर्ट ली। साथ ही प्रभावित ग्रीनको हाइड्रो पॉवर प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया।

इस दौरान डीसी व एसपी ने मुख्यमंत्री को घटना की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने प्रभावितों से भी मुलाकात की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

50 हजार प्रभावितों को घर का सामान खरीदने के लिए

मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा प्रभावितों को आज से ही तीन महीने तक मकान के किराये के तौर पर सरकार पांच-पांच हजार रुपये बरसात खत्म होने तक देगी। साथ ही गैस सिलिंडर भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। इसके अलावा 50 हजार रुपये प्रभावितों को घर का सामान खरीदने के लिए जारी किए जा रहे हैं।

सीएम ने कहा कि हालांकि इस मदद से प्रभावितों के परिवार तो वापस नहीं आएंगे, लेकिन यह उनके जख्मों पर मरहम लगाने का प्रयास है। जल्द ही इन परिवारों को बसाने के लिए सरकार राहत पैकेज देगी।  प्रत्येक परिवार हमारा है, उसे बसाने का कर्तव्य भी हमारा है। बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा भी सरकार लेगी।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

हिमख़बर - व्यूरो रिपोर्ट  पुलिस थाना नेरवा के अंतर्गत बीती...