समूरकलां के जंगल में गोली लगने से मरा तेंदुआ मिला, केस दर्ज

--Advertisement--

समूरकलां स्थित लता मंगेश्कर कलां केंद्र के साथ लगते जंगल में गोली से मारा गया तेंदुआ वन विभाग को मिला है। दो सप्ताह के भीतर फिर नर तेंदुआ मृत पाया गया है।

ऊना – अमित शर्मा

कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में दो सप्ताह के भीतर फिर नर तेंदुआ मृत पाया गया है। समूरकलां स्थित लता मंगेश्कर कलां केंद्र के साथ लगते जंगल में गोली से मारा गया तेंदुआ वन विभाग को मिला है।

वन खंड अधिकारी संतोषगढ़ शशि वाला की शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम की अगुआई में मृत मिले तेंदुए का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

मृत पाए गए तेंदुए की आयु करीब चार वर्ष बताई जा रही है। कुछ दिन के अंतराल में तेंदुए के मृत पाए जाने की दूसरी घटना के बाद वन विभाग भी सतर्क हो गया है। इसे लेकर आगामी जांच में जुट गया है। फिलहाल पुलिस भी मामले में कार्रवाई को आगे बढ़ाएगी।

मामले में शिकायतकर्ता वन खंड अधिकारी शशि वाला ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया है कि बीते रोज मंगलवार को समूरकलां में लता मंगेश्कर कला केंद्र के पास एक तेदुआं मृत अवस्था में पडा हुआ था, जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति ने गन शाट से मारा है। वन अधिकारियों के अनुसार तेंदुए को गर्दन के नीचे स्कल इंजरी है।

उधर, जिला वन अधिकारी डीएफओ सुशील राणा, रेंज अधिकारी ऊना राहुल टीम सदस्यों सहित मौके पर पहुंचे तो तेंदुए का पोस्टमार्टम करवाने के बाद स्थानीय लोगों की उपस्थिति में अंतिम संस्कार किया गया। बता दें कि कुछ रोज पूर्व बुढार में भी एक मृत तेंदुआ पाया गया था।

सुशील राणा, जिला वन अधिकारी, ऊना के बोल
तेंदुआ लगभग चार साल का है, जिसका वजन लगभग 43 किलोग्राम है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार किया जा रहा है। प्रारंभिक चरण में तेंदुए को गन शाट, गोली लगने से मारा पाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मामले में अन्य पहलू भी सामने आ सकते हैं।
--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में विधायक को अपनी नेम प्लेट लगाने की लगी होड़ 

पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता सरवीन चौधरी ने कालियाड़ा...

हिमाचल: सेना में शामिल हुए 400 अग्निवीर, देश की सेवा करने की खाई सौगंध; यहां मिला कठोर सैन्य प्रशिक्षण

हिमखबर डेस्क  14 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर सुबाथू में प्रशिक्षण के...

HAS की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए इन 71 अभ्यर्थियाें ने किया क्वालीफाई

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त (एचएएस)...

असिस्टैंट प्रोफैसर के पर्सनैलिटी टैस्ट के परिणाम घोषित

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य शिक्षा...