काँगड़ा-राजीव जस्वाल
पुलिस थाना गगल के तहत पड़ते समीपुर क्षेत्र में तीन लोगों ने एक व्यक्ति के साथ मारपीट की और उनकी उंगली तोड़ दी। इस संबंध में पुलिस ने गगल थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता प्रवीण कुमार निवासी समीरपुर ने अपनी शिकायत में कहा कि वह 15 अगस्त के दिन अपने घर के पास किसी काम से जा रहा था।
इस दौरान उनके पड़ोसी हरि सिंह, बिट्टू राम व श्याम कुमार तीनों निवासी समीरपुर उसके साथ अकारण बहस करने लगे। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो तीनों ने मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान उन लोगों ने प्रवीन कुमार की उंगली ही तोड़ दी है।
उधर डीएसपी कांगड़ा सुनील राणा ने बताया कि प्रवीन कुमार की शिकायत पर तीनों आरोपितों के खिलाफ आइपीसी की धारा 452, 323 व 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इसके अलावा तीनों आरोपितों को थाने में बुलाया गया है।