सनवाल पंचायत के प्रधान समेत सभी सदस्य बर्खास्त, किस मामले में हुआ एक्शन?

--Advertisement--

चम्बा – भूषण गुरुंग

जिला चंबा के उपमंडल चुराह की ग्राम पंचायत सनवाल में सेब पौधों की खरीद-फरोख्त मामले में करोड़ों रुपये के गड़बड़झाले के मामले में पंचायत प्रधान, उपप्रधान सहित तमाम वार्ड सदस्यों को बर्खास्त कर दिया गया है। यह कार्रवाई उपायुक्त मुकेश रेप्सवाल की ओर से की गई है। इसके साथ ही सनवाल पंचायत को भंग करने के लिए पंचायतीराज विभाग को पत्र भी भेज दिया गया है।

गौरतलब है कि चुराह उपमंडल की सनवाल पंचायत में सेब पौधों की खरीद में करोड़ों रुपये के गड़बड़झाले का मामला सामने आया था। यह मामला वर्ष 2022 में एक शिकायतकर्ता की शिकायत के बाद सुर्खियों में आया था। मनरेगा के अंतर्गत पौधरोपण के आठ कार्य स्वीकृत हुए थे। इन कार्यों पर लगभग सवा करोड़ रुपये खर्च किए जाने थे, लेकिन इसमें कुछ ही पौधे लगाए। यही नहीं लगाए गए यह पौधे भी गुणवत्ता में सही नहीं पाए गए थे।

इसके बाद धांधली पर पुलिस में यह मामला गया। इस पर जिला प्रशासन ने मामले की जांच बैठा दी थी। जांच में सनवाल पंचायत में हुए कार्यों में गड़बड़झाले के आरोप सही पाए जाने पर प्रधान को सस्पेंड कर दिया गया था। हालांकि, जिला प्रशासन की इस कार्रवाई को सनवाल पंचायत के प्रधान ने डिवीजनल कमिश्नर धर्मशाला की अदालत में चुनौती दी थी।

पंचायत प्रधान की अपील पर डिवीजनल कमिश्नर ने उपायुक्त को नए सिरे से मामले की जांच करने के आदेश जारी किए थे। एसडीएम चुराह ने मामले की दोबारा जांच की। इस दौरान अधिकारी ने घोटाले में पंचायत प्रतिनिधियों की संलिप्तता के आरोप को एक बार फिर सही पाया था। एसडीएम ने जांच रिपोर्ट तैयार करके आगामी कार्रवाई के लिए उपायुक्त को भेज दी थी।

उपायुक्त चंबा ने एसडीएम की जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करते हुए सनवाल पंचायत के तमाम पंचायत प्रतिनिधियों को बर्खास्त कर
दिया है। इसके साथ ही सनवाल पंचायत को भंग करने की पंचायतीराज विभाग शिमला से अनुशंसा की है।

उधर उपायुक्त मुकेश रेप्सवाल ने सनवाल पंचायत के प्रधान, उपप्रधान व वार्ड सदस्यों को बर्खास्त किए जाने के आदेश की पुष्टि करते हुए बताया कि पंचायत को भंग करने को लेकर पंचायती राज विभाग शिमला को लिखा गया है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शहीद की बहन की शादी में रेजिमेंट से पहुंचे फौजियों ने निभाया भाई का फर्ज

सिरमौर - नरेश कुमार राधे  हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले...

कुल्लू दशहरा: दिनदहाड़े तहसीलदार से कथित मारपीट, कहां थी पुलिस…बेटी ने मांगा न्याय

हिमखबर डेस्क  अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव के दौरान तहसीलदार हरि...

आइसक्रीम खिलाने का झांसा देकर 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश, गिरफ्तार

शिमला - नितिश पठानियां  शिमला जिला में 45 वर्ष के...