सड़क हादसे ने बिखेरा परिवार, बाप-बेटे काे ऐसे मिली भयानक माैत

--Advertisement--

देहरा – शिव गुलेरिया

देहरा-हरिपुर सड़क पर शनिवार को एक भयानक सड़क हादसा हुआ, जिसने एक ही परिवार के दो सदस्यों की जिंदगी छीन ली। यह हादसा खैरियां और सपड़ू के बीच उस वक्त हुआ जब एक बाप-बेटा अपने दैनिक कार्य के लिए बाइक पर सवार होकर घर से निकले थे, लेकिन कुछ ही दूरी पर उन्हें ऐसा झटका लगा जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी।

मृतकों की पहचान 22 वर्षीय साहिल और  65 वर्षीय  प्यारे लाल के रूप में हुई है। दोनों मूल रूप से खैरियां पंचायत के अंतर्गत चौरड़ी गांव के निवासी थे। बताया जा रहा है कि साहिल देहरा में निजी काम करता था और उसी काम के सिलसिले में वह घर से निकला था।

साथ में उसने अपने पिता को भी बाइक पर बैठा लिया था क्योंकि प्यारे लाल को रास्ते में कहीं रुककर अपना कोई जरूरी काम निपटाना था, लेकिन यह छोटी-सी यात्रा उनके जीवन की अंतिम यात्रा बन गई। प्रारंभिक जांच के अनुसार जब वे दोनों खैरियां और सपड़ू के बीच एक संकरी पुलिया से गुजर रहे थे, तभी संभवतः कोई जानवर सड़क पर आ गया। इसी दौरान साहिल बाइक से संतुलन खो बैठा और बाइक पुलिया से टकरा गई।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि प्यारे लाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल साहिल को तुरंत टांडा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे बचाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन कुछ ही घंटों में उसने भी दम तोड़ दिया।

एसपी देहरा मयंक चौधरी के बोल

एसपी देहरा मयंक चौधरी ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही हरिपुर पुलिस थाना से टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा है कि सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related