मंडी – अजय सूर्या
मंडी जिला के सुंदरनगर में हुए एक सड़क हादसे में पूर्व विधायक के बेटे की मौत हो गई। उक्त हादसा बीएसएल पुलिस थाना के तहत आते कंट्रोल गेट के पास पेश आया। मृतक की पहचान अभिमन्यु सिंह (74) पुत्र नक्कबीनु राम निवासी गांव हडेटी वार्ड नंबर-10 तहसील सुंदरनगर व जिला मंडी के रूप में हुई है जोकि सेना से सेवानिवृत्त थे।
जानकारी के अनुसार अभिमन्यु सिंह वीरवार सुबह रोज की तरह सैर करने के लिए निकले थे। जब वह कंट्रोल गेट के समीप हडेटी की ओर जाने वाले रास्ते पर पहुंचे तो इस दौरान पीछे से आ रहे एक ट्रक की चपेट आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
वहीं हादसे के बाद चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही बीएसएल पुलिस थाना से एक टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर भेज दिया। पुलिस हादसे के कारणों की छानबीन में जुट गई है तथा क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।
बता दें कि मृतक अभिमन्यु सिंह के पिता नक्कबीनु राम 1960 के दशक में सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक और इनके भाई राजेंद्र चांगर वार्ड से पार्षद रह चुके हैं। मृतक के एक बेटे का कुछ वर्ष पहले निधन हो गया था जबकि दूसरा बेटा शिक्षा विभाग में कार्यरत है। इस घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है।
डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण के बोल
डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया कि शव काे पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।