सड़क पर फिर गड्ढे; मीरा-भायंदर रोड पर 20 करोड़ खर्च पानी में!
मुम्बई – शर्मा
शहरवासियों को हर साल गड्ढों से होने वाली परेशानी से निजात दिलाने के लिए मीरा-भायंदर मार्ग पर डामरीकरण का कार्य किया गया है। यह काम एमएमआरडीए ने तीन साल पहले किया है और इस पर करीब बीस करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. लेकिन इस साल बारिश के कारण इस सड़क पर बड़ी संख्या में गड्ढे दिखने लगे हैं. यही स्थिति शहर के भीतर डामर सड़कों की भी है। तो मीरा-भिंदरकर हैरान हैं.
मीरा-भाईंदर में मुख्य मार्ग काशीमीरा में छत्रपति शिवाजी महाराज चौक से गोल्डन नेस्ट तक है। इस सड़क पर काफी ट्रैफिक रहता है. हर साल बरसात के मौसम में इस सड़क पर गड्ढे हो जाते हैं। तो मानसून में गड्ढे और मीरा-भायंदर रोड का समीकरण बन गया। पिछले कुछ सालों से चल रहे मेट्रो के काम के कारण इन गड्ढों ने परेशानी बढ़ा दी है। इससे निजात पाने के लिए नागरिक पूरी सड़क का काम कराने की मांग कर रहे थे।
विधायक गीता जैन के अनुसरण के बाद 2021 में एमएमआरडीए द्वारा सड़क डामरीकरण का कार्य किया गया। इस पर करीब 20 करोड़ रुपये खर्च हुए. उस समय कई लोगों ने यह कहते हुए आश्चर्य जताया था कि डामरीकरण पर खर्च अधिक हुआ है।
इसके बाद पिछले दो साल में सड़क पर कुछ गड्ढे हो गए। लेकिन इस साल सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं. इन गड्ढों के कारण मुख्य रूप से दोपहिया वाहन चालकों को वाहन चलाते समय व्यायाम करना पड़ता है और दुर्घटना की आशंका व्यक्त की जा रही है।