फतेहपुर – अनिल शर्मा
सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल अध्यापक कुलवंत सिंह जे बी टी शिक्षक राजकीय प्राथमिक पाठशाला दीणी लाड़थ को आज प्राथमिक शिक्षक संघ खण्ड परिवार राजा का तालाब के समस्त शिक्षकों की ओर से अनुदान सहयोग स्वरूप ₹-91500/-रुपये की राशि चैक द्वारा खण्ड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी किरण वाला व खण्ड अध्यक्ष बलदेव सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में शिक्षक कुलवन्त सिंह के परिवार को दे दी गई।
इस अवसर पर खण्ड महासचिव विजेन्द्र सम्ब्याल, कार्यालय अधीक्षक अविनाश शर्मा, बाबू अनिल धीमान, बाबू मनीष शर्मा, केन्द्र मुख्य शिक्षक सिम्बर कुमार, मुख्य शिक्षक जोगिंद्र सिंह, मुख्य शिक्षक जसवंत सिंह, शिक्षक मदन लाल, जोग सिंह, प्रदीप कुमार, सतीश कुमार, मनकूल सिंह, अजय नांगला, उपेन्द्र सिंह और शिक्षक कुलवंत सिंह के पिता रासो राम माता नरमो देवी व धर्म पत्नी रीता देवी उपस्थित रहीं प्राथमिक शिक्षक संघ के खण्ड अध्यक्ष बलदेव सिंह ने सेवानिवृत्त केन्द्र मुख्य शिक्षिका नीलम शर्मा, सेवानिवृत्त मुख्य शिक्षक तिलक शर्मा,सेवानिवृत्त मुख्य शिक्षक बाबू राम बड़जात्या, सेवानिवृत्त मुख्य शिक्षक कार सिंह , मुख्याध्यापक उच्च पाठशाला सनिहाल विपिन शर्मा व प्रारंभिक शिक्षा खण्ड राजा का तालाब के समस्त शिक्षकों का हृदय से आभार व धन्यवाद किया।