संसारपुर, आशीष कुमार
संसारपुर टैरेस पुलिस चौकी प्रभारी संजीव कुमार ने युवक से 24 बोतल शराब बरामद कर मामला दर्ज किया।
सुबह करीब 9.30 बजे संसारपुर टैरेस चौकी प्रभारी एएसआई संजीव कुमार व उनकी टीम मुकेश कुमार व राजेश कुमार जब गश्त पर थे तो संसारपुर टैरेस से चिन्तपूर्णी सडक पर झुरनी मोड के समीप एक युवक बोरी में भरकर शराब ले जा रहा था व पुलिस को देखकर हडबडा गया।
पुलिस ने जब युवक को रोककर उसकी तलाशी ली तो बोरे में 24 बोतल देसी शराब मार्का संतरा की बरामद हुई जिसका युवक को संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी देहरा अंकित शर्मा ने बताया कि पुलिस ने सुनेहत निवासी युवक के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया ।