जोगिंदर नगर – अजय सूर्या
2024 के लोकसभा चुनावों के बाद मंडी संसदीय क्षेत्र सीट पर कंगना और विक्रमादित्य सिंह के बीच राजनीतिक माहौल गर्मा गया है। दोनो नेता एक बार फिर एक दूसरे के खिलाफ टिप्पणी करते हुए नजर आ रहे हैं।
सोमवार को मंडी जिला के जोगिंदर नगर में बॉलीवुड अभिनेत्री व सांसद कंगना रनौत ने विक्रमादित्य सिंह के साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी का तंज कसा है।
कंगना रनौत ने राहुल गांधी के लिए ” सोनिया का लाल” और विक्रमादित्य सिंह के लिए ” राजा बाबू” शब्द का संबोधन करते हुए कहा कि दोनो नेता मर्यादा भूल जाते हैं। उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि इतना भी कीचड़ मत उछालों कि खुद की ही मर्यादा भूल जाओ।
हिमाचल में बैठकर विक्रमादित्य सिंह रोजाना उनकी मौजूदगी को लेकर अनाप शनाप ब्यानबाजी कर रहे हैं। जिससे साफ झलक रहा है कि विक्रमादित्य सिंह चुनावों में मिली हार के बाद जनता के तमाचे को नहीं भूल पा रहे हैं।
जब मैं संसद में मौजूद होती हूं तो मुझे पूरा देश देख रहा होता है, फिर भी विक्रमादित्य सिंह मुझे नहीं देख पा रहे हैं। कंगना ने इस मौके पर उनके बारे में अफवाह न फैलाने और अपने अंदर थोड़ी बहुत इंसानियत रखने की भी नसीहत दे डाली।
वहीं, कंगना वक्फ बोर्ड को लेकर भी एक बार फिर कांग्रेस को घेरते हुए नजर आयी। कंगना ने कहा कि कांग्रेस की रणनीति के चलते वक्फ बोर्ड के कुछ लोग पाकिस्तान के बराबर जमीन दबाकर बैठे हुए है और कुछ कहने पर हमेशा खून खराबा करने पर उतारू हो जाते थे।
पिछली कई सालों से इनके द्वारा यही सब किया जा रहा है, चाहे वह राम मंदिर की बात हो या धारा 370 हटाने की बात। लेकिन आज जब गृह अमित शाह मंत्री इनकी मनमानी पर सख्त हुए तो वक्फ विधेयक संशोधन पर किसी की आवाज नहीं निकल रही है।