संविधान की किताब और अंबेडकर के नाम को उछाल कर वोट बैंक की राजनीति कर रही है कांग्रेस : कंगना

22
--Advertisement--

मंडी – अजय सूर्या 

----Advertisement----

भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर की जयंती के अवसर पर मंडी जिला के सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र के बलद्वाड़ा में आयोजित कार्यक्रम में मंडी सांसद कंगना रनौत ने कांग्रेस पर जोरदार जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के लोग आजकल संविधान की किताब और अंबेडकर के नाम को उछाल कर वोटबैंक की राजनीति कर रही है।

कांग्रेस पार्टी के शासनकाल में ही अंबेडकर को कैबिनेट से निकाल दिया गया था। बार-बार अपमानित होने करने के कारण अंबेडकर को इस्तीफा तक देना पड़ा था।

उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को देश को अधिक समझने किसी अन्य व्यक्ति से समस्या हो जाती थी। इस पर उन्होंने पूरी जानकारी प्राप्त की है।

कांग्रेस पार्टी का डॉ. अंबेडकर के प्रति रवैया हमेशा अपमान करने का रवैया रहा है। कंगना ने कहा कि बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर को अगर भारत रत्न दिया गया तो भारतीय जनता के कार्यकाल के दौरान ही दिया गया है।

सांसद कंगना रनौत ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को सर्व संपन्न देवभूमि कहा जाता है। लेकिन अब कांग्रेस सरकार ने इसकी दुर्दशा कर दी है। हर जगह ड्रग्स और अपराध का बोलबाला है।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार आने अब हालात पूरी तरह से बदल चुके हैं। जहां-जहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, वहां काफी अधिक सुधार हुआ है।

कंगना रनौत ने कहा कि सभी लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के सपने को पूरा करना है।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here