जवाली, माधवी पंडित
हिमाचल प्रदेश भाजपा राष्ट्रीय बचत राज्य सलाहकार बोर्ड का उपाध्यक्ष बनने के उपरांत संजय गुलेरिया का जवाली आगमन पर पनालथ, हरसर, देहरी, घार-जरोट, अमलेला सहित जवाली में भाजपा कार्यकर्ताओं ने संजय गुलेरिया का ढ़ोल-नगाड़ों सहित पटाखों व फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया।
जवाली में भाजपा कार्यकर्ता भीखम सिंह पगडोत्रा, रविन्द्र इंदी, राजिंदर सिंह, परमजीत मनकोटिया, राजिंदर बड़जात्या, पार्षद मीनू बाला, पूर्व पार्षद रवि कुमार, लबू परमार, रमेश काकू, जगरूप जरियाल सहित काफी संख्या में कार्यकर्ताओं ने संजय गुलेरिया को फूल मालाओं से लाद दिया।
‘संजय जी तुम आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं’, ‘जयराम ठाकुर जी को जय श्रीराम’, ‘धूमल जी को जय श्रीराम’, शांता जी को जय श्रीराम’ के नारे ज़ोरोंशोरों से लगाए गए।
संजय गुलेरिया ने जवाली विश्रामगृह में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि सर्वप्रथम अपनी नियुक्ति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप, चुनाव प्रभारी अविनाश राय खन्ना, संगठन मंत्री पवन राणा का आभार प्रकट किया है।
उन्होंने कहा कि पार्टी ने मुझे जो जिम्मेवारी सौंपी है उसको पूरी ईमानदारी से निभाउंगा। उन्होंने कहा कि हर कार्यकर्ता को साथ लेकर चलेंगे। उन्होंने कहा कि जनता के कार्यों को करवाना प्राथमिकता रहेगी।
इस मौके पर देव समाज प्रकोष्ठ के प्रदेश सदस्य पंडित विपन शर्मा, दिनेश शर्मा, रोहित परमार, अश्विनी शर्मा, अमित कुमार काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।