श्री वैष्णो देवी में अब तक 33 मौतें, 23 जख्मी, जम्मू-कटरा हाई-वे बंद, यात्रा पर अस्थायी रोक

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

जम्मू के पास कटरा स्थित श्री माता वैष्णो देवी मार्ग में भूस्खलन से 33 लोगों की मौत हो गई और 23 अन्य घायल हो गए हैं। जगह-जगह हो रहे भूस्खलन से जम्मू-कटरा मार्ग बंद हो गया है। लगातार हो रही बारिश से बुधवार को उत्तर रेलवे ने 22 ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जबकि 27 ट्रेनों को शार्ट-टर्मिनेट किया गया है। अब तक 3500 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है।

श्राइन बोर्ड ने कहा कि अर्धकुवारी के पास यह भूस्खलन हुआ है। फिलहाल बचाव कार्य जारी है और घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। दूसरी ओर जम्मू के सभी स्कूल बुधवार को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।श्राइन बोर्ड और सुरक्षा बलों ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर माता वैष्णो देवी की यात्रा को अस्थायी तौर पर रोक दिया गया है।

अर्धकुवारी से भवन तक का मार्ग बंद कर दिया गया है। निचले ट्रैक से भी श्रद्धालुओं की आवाजाही सीमित कर दी गई है। जम्मू प्रशासन ने खराब मौसम और क्षेत्र भर में अलग अलग स्थानों पर बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने के मद्देनजर सभी सरकारी और निजी स्कूल कल बंद रखने का निर्देश दिया है।

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक कल जम्मू, सांबा, कठुआ, रियासी, उधमपुर, राजौरी, रामबन, डोडा और किश्तवाड़ जिलों में कई स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बादल फटने, अचानक बाढ़ आने और भूस्खलन की आशंका जतायी गयी है। प्रशासन ने ऐसे में लोगों से अपील की है कि भारी बारिश में अनावश्यक यात्रा करने से बचें।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में विधायक को अपनी नेम प्लेट लगाने की लगी होड़ 

पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता सरवीन चौधरी ने कालियाड़ा...

हिमाचल: सेना में शामिल हुए 400 अग्निवीर, देश की सेवा करने की खाई सौगंध; यहां मिला कठोर सैन्य प्रशिक्षण

हिमखबर डेस्क  14 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर सुबाथू में प्रशिक्षण के...

HAS की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए इन 71 अभ्यर्थियाें ने किया क्वालीफाई

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त (एचएएस)...

असिस्टैंट प्रोफैसर के पर्सनैलिटी टैस्ट के परिणाम घोषित

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य शिक्षा...