कांगड़ा – राजीव जसवाल
“डॉक्टर आपके द्वार” अभियान के अंतर्गत डॉक्टर राजेश शर्मा, निदेशक श्री बालाजी अस्पताल कांगड़ा के निर्देश पर जनस्वास्थ्य के हितों की खातिर आज मयोल ग्राम वासियों के स्वास्थ्य की जांच की गई।
श्री बालाजी अस्पताल कांगड़ा के वरिष्ठ चिकत्सकों,नर्सों एवम पैरामेडीकल स्टाफ से लैस पूरी टीम ने मयोल ग्रामवासियों की भली भांति जांच कर स्वास्थ्य लाभ दिया व आवश्यक दवा भी वितरण की ओर करोना से बचने के उपाये साँझा किए।
स्वास्थ्य जांच शिविर के समापन के अवसर पर डॉक्टर राजेश शर्मा ने ग्रामवासियों के मंगल स्वास्थ्य की कामना करते हुए देहरा के लोगों के साथ खड़े रहने की बात कही ओर अपने द्वारा चलाए जा रहे स्वास्थ्य अभियान को जारी रखने की बात कहते हुए कहा की वो चाहते हैं कि इसका फ़ायदा हर तबके के लोग उठाएँ।
श्री बालाजी अस्पताल के निदेशक डॉक्टर राजेश शर्मा द्वारा चलाया जा रहा ये अभियान देहरा के हर एक गाँव तक पहुँचाया जाएगा।