चामुंडा, राजीव जस्वाल
श्री चामुंडा नंदिकेश्वर धाम मंदिर के न्यास सदस्य व समाजसेवी मदन कपूर कोरोना से जंग हार गए। वह कुछ दिनों से मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा में उपचाराधीन थे। उन्होंने मंगलवार रात टांडा में अंतिम सांस ली, वह 48 वर्ष के थे व स्थायी तौर पर पंचरुखी के रहने वाले थे। वर्तमान में श्रीचामुंडा मंदिर के समीप यशिता होटल का संचालन कर रहे थे और यहीं रह रहे थे।
उनके निधन से पत्नी, दो बेटों व बुजुर्ग माता पिता रो रोकर बेहाल हैं। उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव घाड़ पंचरुखी में किया जाएगा। वह भाजपा के भी सक्रिय सदस्य रहे हैं और समाज सेवा में भी कभी पीछे नहीं हटे। आबकारी विभाग के ठेकेदार भी थे। वह हर किसी की मदद के लिए हमेशा आगे रहे। मदन श्रीचामुंडा मंदिर के न्यास सदस्य भी रहे।
इनके निधन पर सहायक मंदिर आयुक्त एवं एसडीएम धर्मशाला हरीश गज्जू, मंदिर अधिकारी अपूर्व शर्मा, न्यास सदस्य संसार मित्र दीक्षित, कैलाश वालिया, अनिल गौड़, मनू सूद, हिमांशु अवस्थी, हरिदत्त शर्मा, परस राम, जीत कुमार सहित मंदिर प्रशासन के कनिष्ठ अभियंता सुरेश कुमार, लेखाकार सुरेंद्र दीक्षित, सस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य हरीश शर्मा पूर्व न्यास सदस्य राकेश चौधरी ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।