श्री गुरु रविदास महासभा उपमण्डल फतेहपुर के दारा श्री गुरु रविदास जी प्रकाश उत्सव पर शोभायात्रा का आयोजन किया गया

--Advertisement--

फतेहपुर, अनिल शर्मा

श्री गुरु रविदास महासभा उपमण्डल फतेहपुर के दारा श्री गुरु रविदास जी प्रकाश उत्सव पर एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया. इस शोभायात्रा की अध्यक्षता व अगुवाई डॉ॰ राजन सुशांत पुर्व सासद दारा कि गयी. इस भव्‍य शोभायात्रा मे डॉ॰ राजन सुशांत ने पहुँच कर सभा व पडाल मे वैठे समुचे पडाल को सम्बोधित करते हुए कहा कि वैसे तो ये कार्य क्रम राजनिति से हटकर है पर मे आपको याद दिला देना चाहता हु कि जिस मन्दिर के प्रांगण मे वैठा हु तो ये मन्दिर निर्माण का काम जब मे राजस्व मन्त्री था ये उसी समय की देन है और मे आपसे इस भव्य समारोह मे शामिल करके मुझे इस काविल समझा और मे आपसे मन्दिर मे कसम खाता हु कि आने वाले विधानसभा उपचुनाव मे अगर आपका आशीर्वाद मिलता हैं और मे विधायक बनते ही मन्दिर के समीप एक बड़े डगे का निर्माण और 25 दुकानें और शिमला के जाखु मन्दिर मे लगी 108 फुट लम्वी भगवान हनुमान की प्रतिमा की तरह गुरु रविदास जी की प्रतिमा मन्दिर परिसर मे लगाउगा.

तो वही इस विशाल समारोह में पंजाब से आए।हुए कलाकारों ने अपने भजनो की के उपर पर भगतो को नाचने पर मजबूर कर दिया उसके उपरांत विशाल शोभायात्रा फतेहपुर मन्दिर परिसर से होते हुए फतेहपुर के हाडा चौक , कुटवासी ,मोच ,सुनेट ,वनाल, उपला वरोट मे संगत के लिए अटूट लंगर का प्रबन्ध किया गया था तदोउपरांत शोभायात्रा का मन्दिर परिसर मे समापन किया गया. वही इससे पुर्व महा सभा के सदस्यों दारा मुख्य अतिथि डॉ॰ राजन सुशांन्त के साथ साथ अतिथिओ को सरोफा पहनाकर स्वागत किया गया इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य शेरसिह शेरा वीडीसी सुदेश देवी
धैर्य सुशांत तेजतरार नेता रमेशदत कालिया के साथ साथ रविदास महासभा प्रधान प्रीतम सिह कोषाध्यक्ष कृपाल सिह पाठी सुरेन्द्र सिंह मुख्य सलाहकार दर्शनों देवी उप प्रधान गिरधारी लाल भाटिया संचालक रतन नरियाल कमलजीत कौर उपप्रधान केशराज सहित हजारों की संख्या मे लोग मौजूद रहे

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

Himachal Assembly Winter Session : सदन में 243 सवाल 14 विधेयक पारित

हिमाचल विधानसभा के इतिहास में पहली बार शुरू हुआ...

कांगड़ा इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने किया विधानसभा धर्मशाला का दौरा

धर्मशाला - हिमखबर डेस्क  उपमण्डल शाहपुर के तहत पड़ते कांगड़ा...

महाविद्यालय चुवाड़ी में हालही शुरू हुई पीजी कक्षाओं का निरीक्षण 

चुवाडी - अंशुमन  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुवाड़ी में हाल ही...