शाहपुर – नितिश पठानियां
श्री काली माता मंदिर शाहपुर में श्रीमद् देवी भागवत कथा का शुभारम्भ मंगलवार को कलश यात्रा के साथ हुआ। जिसमें क्षेत्र के वड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
कलश यात्रा श्री काली माता मंदिर शाहपुर से शुरू हो कर भगवान श्री शनिदेव से होते हुए शिवशक्ति मंदिर झुलाड़ में पहुंचने पर भक्तों को प्रशाद वितरित किया गया।
तत्पश्चात यात्रा 39 मील होते हुए वापिस श्री काली माता मंदिर पहुंची। जहां आचार्य चन्द्रकान्त के मुखारविंद से श्रीमद् देवी भागवत कथा का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने कथा का श्रवण किया।