शाहपुर – नितिश पठानियां
द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय रैत में संजीवनी क्लब के सौजन्य से श्रीमद्भागवत गीता जयंती के त्रिदिवसीय महोत्सव का आज आगाज किया गया। जिसमें सहायक आचार्य कैलाश शास्त्री, राजकीय महाविद्यालय नगरोटा बगवां ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती बंदना व दीपप्रज्वालन कर की गई। वहीं मुख्यतिथि को पौधा व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। महाविद्यालय की संस्कृत विषय की छात्राओं सुनिधि, मुस्कान, मुस्कान द्वारा गीता द्वादश अध्याय का पाठ किया गया। इसके साथ बीबीए, बीसीए, बीकॉम के छात्रों के लिए गीता पर आधरित सेशन का आयोजन हुआ।
वहीं मुख्यतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि गीता में निर्धारित शिक्षाओं की जीवन मे आत्मसात करने की बहुत आवश्यकता है। प्रत्येक व्यक्ति को निष्काम भाव से कर्म करना चाहिए। उंन्होने सम्पूर्ण गीता सार को कहानी के माध्यम से छात्रों के सम्मुख रखा।
वहीं आज श्रीमद्भागवत गीता पर अन्तरसदनीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता व पोस्टर व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें महाविद्यालय के बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कलाम सदन ने प्रथम, विवेकानंद ने दूसरा, राधाकृष्णनन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं विजेता प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
वहीं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में बीबीए बीसीए व बीकॉम से कशिश ने पहला व गुरपेज ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। बीएड से पेंटिंग के अन्तरसदनीय प्रतियोगिता में टैगोर सदन की अक्षिता ने पहला, राधाकृष्णन सदन से निखिल ने दूसरा तथा कलाम सदन की पलक ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
ये रहे उपस्थित
इस मौके पर प्रबंधक निदेशक जीएस पठानियां, कार्यकारिणी निदेशक बीएस पठानियां, प्राचार्य डॉ प्रवीण शर्मा, विभागाध्यक्ष सुमित शर्मा सहित महाविद्यालय के शिक्षक व छात्र मौजूद रहे।