शैवी सिंह का लाच्ची शिमले दी गाना हुआ रीलीज.

--Advertisement--

इन्दौरा, देवांश राजपूत

इंदौरा के लोधवां गांव के उभरते गायक शैवी सिंह को गाना लाच्ची शिमले दी रीलीज हो गया है। शैवी सिंह ने अपनी पहली एबलम की लॉचिंग वन व खेल मंत्री राकेश पठानिया के माध्यम से करवाई। लॉचिंग के समय वन मंत्री ने कहा कि हम लोकल को वोकल करेंगे व कांगडा महोत्सव में उसकाे अपनी प्रस्तुति देने का अवसर देते हुए मंच प्रदान किया जाएगा।

शैवी सिंह ने गाने को अभी तक पांच लाख लोगों ने यू टयूब पर देखा है। शैवी सिंह ने कहा कि हिमाचल देवभूमि के साथ अपने आप में जन्नत को समेटे हुए है, यहां अनेक ऐसे स्थान हैं, जहां फ़िल्म इंडस्ट्री को और अधिक आकर्षित करने के लिए मिलकर प्रयास किए जाने चाहिए। प्रदेश के युवा वर्ग में प्रतिभा की कमी नहीं है। यदि उन्हें सही प्लेटफार्म और काम करने का अवसर मिले तो वे अपनी कला का डंका बजाने में पूरी तरह सक्षम हैं।

शैवी सिंह बताया कि  उनको बचपन से ही गाने गाने का शौक था। स्कूल की पढ़ाई करने के बाद वह अमृतसर में इंजीनियरिंग डिप्लोमा डिग्री करने चले गए जहां। उन्होंने 1 साल तक संगीत सीखा जिसके बाद उनकी फरीदाबाद दिल्ली में नौकरी लग गई। जिसके बाद उनका वह संगीत का सफर हमसे छूट गया, लेकिन संगीत की ललक थी तो पंजाब के चंडीगढ़  में 5 साल तक संगीत सीखा।

यहां उन्होंने कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया। उनका सपना था कि वे हिमाचल से हैं तो हिमाचल के लिए कुछ करना चाहते हैं इसलिए उन्होंने लाच्ची शिमले दी गाने को लांच किया इस गाने से लोगों का काफी प्यार शैवी को मिल रहा है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...