शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए गैलेक्सी पब्लिक स्कूल में अलंकरण समारोह।
नगरोटा सूरियाँ – निशा ठाकुर
गैलेक्सी पब्लिक स्कूल नगरोटा सूरियाँ में सत्र 2024-25 का अलंकरण समारोह बड़े जोशो उल्लास से मनाया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्रबंधक निदेशक डॉक्टर गुलशन कुमार निदेशिका किरण लता वैद्य द्वारा की गई।
दीप प्रज्वलित करके सरस्वती स्तुति के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। सबसे पहले चारों सदनों के बच्चों ने परेड करते हुए इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि को सलामी दी। इसके बाद बच्चों को स्कूल के विभिन्न पदों का कार्यभार सौंपा गया।
- स्कूल हेड बॉय नितिन और हेड गर्ल सोनाक्षी, स्कूल कैप्टन अनु बाला, स्कूल वाइस कैप्टन अंजली को चुना गया।
- स्पोर्ट्स कैप्टन ऋषभ बक्कल , स्पोर्ट्स वाइस कैप्टन अभिनंदन भारती तथा वैष्णवी को चुना गया।
- एक्टिविटी इंचार्ज में अंकित, आयुष घई, अंकिता, आर्यन ठाकुर रहे।
- अनुशासन प्रभारी में अकुल निनाद, एंजेल, अर्षित और इप्शिता चुने गए।
- असेंबली इंचार्ज में अक्षत, अक्षरा और दिव्यंका रहे।
- आजाद हाउस कैप्टन कनिका शर्मा वाइस कैप्टन जतिन चौधरी, अभिनव, नेहरू हाउस कैप्टन आस्था राय, वाइस कैप्टन सुधांश हीरा, रिद्धिमा, शिवाजी हाउस कैप्टन प्रियांश धीमान वाइस कैप्टन इशिता, अभिनय जग्गी तथा टैगोर हाउस कैप्टन अनमोल वाइस कैप्टन आरुषि, उत्कर्ष रहे।
स्कूल निदेशक डॉक्टर गुलशन कुमार, निदेशिका किरण लता वैद्य तथा प्रधानाचार्य अनुराग शर्मा ने चयनित बच्चों को विभिन्न शैशे पहनाकर सम्मानित किया। स्कूल समन्वयिका रानी धीमान ने इन बच्चों को शपथ ग्रहण करवाई।
स्कूल प्रधानाचार्य अनुराग शर्मा ने छात्र परिषद की सराहना करते हुए उन्हें अपने कर्तव्यों के निर्वहन में निष्पक्ष और ईमानदार रहने की सलाह दी और उन्हें नियमों को कायम रखने का निर्देश दिया।
उन्होंने बच्चों को यह भी समझाया कि इन्हीं छोटे-छोटे कार्यभारों से व्यक्ति को जीवन में कर्तव्य का महत्व ज्ञात होता है।
अंत में प्रधानाचार्य अनुराग शर्मा द्वारा शारीरिक शिक्षक दिनेश कुमार को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विशेष रूप से धन्यवाद दिया।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक निदेशक डॉक्टर गुलशन कुमार, निदेशिका किरण लता वैद्य, प्रधानाचार्य अनुराग शर्मा, उप प्रधानाचार्या श्वेता वैद्य, समन्वयिका रानी धीमान, प्राइमरी मुख्याध्यापिका अंजू सलाथिया व अन्य अध्यापक गण भी उपस्थित रहें।