शाहपुर – नितिश पठानियां
द्रोणाचार्य शिक्षा स्नातकोत्तर महाविद्यालय का वार्षिक तीन दिवसीय तथा एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया। तीन दिवसीय शैक्षणिक कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने त्रिलोकीनाथ, योगिनी वाटर फॉल, बिजली महादेव, अंजनी महादेव अटल टनल तथा कुल्लू मनाली लाल स्पीति की वादियों का भ्रमण किया।
वहीं एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण पर ख़बरु पर्यटन स्थल पालमपुर में सौरव वन विहार, जखनी माता मंदिर, विज्ञान केंद्र तथा भागसुनाग नार्थ वीयू लिंक, गयतो मोनेस्ट्री, खडोता में शैक्षणिक भ्रमण किया।
प्राचार्य डॉ प्रवीण शर्मा ने बताया कि शैक्षणिक से भ्रमण मन, बुद्धि सृजनात्मकता को बढ़ाती है। बच्चों के सर्वांगीण विकास और आपसी भाईचारे को बढ़ावा तथा विभिन्न विभिन्न संस्कृतियों को जोड़ने का मौका मिलता है।
ये रहे उपस्थित
इस भ्रमण के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डा. प्रवीण शर्मा प्रवक्ता अभिषेक शर्मा, अमित शर्मा, भावना, शिल्पा, शशि कुमार, शालिनी, अंजना सहित समस्त शिक्षक भी मौजूद रहे।