चम्बा – भूषण गुरुंग
नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत शिव शक्ति यूथ क्लब डलहौजी के सदस्यों ने आज बनीखेत में किराए के कमरे में गुपचुप तरीके से नशा कर रहे दो युवकों को रंगे हाथों पड़कर उनकी छित्तर परेड करके स्थानीय पुलिस को सूचित कर उनके हवाले भी किया।
बता दें उनके कब्जे से नशे के कैप्सूल चिट्टा तथा नशे में इस्तेमाल किए जाने वाली सामग्री भी काबू की है गौर हो शिव शक्ति युथ क्लब द्वारा नशेड़ियों को पहले चेतावनी दी गई है कि वह या तो नशे से तौबा कर लें या फिर शिव शक्ति युथ क्लब के सदस्यों द्वारा अपनी सेवा करवाने के लिए तैयार रहें।
तो वही स्थानीय पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों को काबू कर आगे की कार्यवाही हेतु जुट गई है। तो वहीं इस बारे में कमरे के मालिक अप्रवासी युवक से बात करनी चाहिए तो वहीं इस सारे मामले से पल्ला झाड़ते हुए भाग गया।
इस सारे मामले को लेकर शिव शक्ति युथ क्लब के प्रधान प्रवीण टंडन का क्या कहना है, कि यह दोनों नशा तस्कर चंबा जिले के ही रहने वाले है, और यह नशे के कैप्सूल,नशे की गोलियां और चिटा उन्होंने पड़ोसी राज्य पठानकोट से खरीदा था।
उन्होंने बताया कि जैसे ही उनको इस बारे जानकारी मिली तो हमारे यूथ क्लब के सभी सदस्य उस जगह पहुंचे और इन दोनों नशा तस्करों को माल सहित रंगे हाथों पकड़ लिया तथा इसकी सूचना पुलिस को भी दे दी।