शिव गौरी सिद्ध सेवा मंडल के पदाधिकारियों ने श्राईन बोर्ड के खिलाफ खोलो मोर्चा, अमरनाथ यात्रा बंद करने पर जताया रोष

--Advertisement--

नालागढ़, सुभाष चंदेल

 

शिव गौरी सिद्ध सेवा मंडल बद्दी ने अमरनाथ यात्रा बंद करने पर आपत्ति जताई। मंडल के पदाधिकारियों ने श्री अमरनाथ बर्फानी लंगर आरगेनाईजेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामलोक चौधरी के नेतृत्व में तरक्की लाल कौशल, एसपी गुप्ता, श्याम चौहान, भगवान दास चौधरी समेत कई लोग नालागढ़ में एसडीएम कार्यालय परिसर में एकत्रित हुए।

 

यहां पर सेवा मंडल के पदाधिकारियों ने श्राईन बोर्ड के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि केंद्र सरकार ने सभी मंदिर व गुरूद्वारे खोल दिए है, लेकिन श्री अमरनाथ यात्रा को बंद रखा हुआ है। पिछले दो सालों से यह यात्रा बंद है। लेकिन हैरानी की बात है कि यात्रा बंद होने के बावजूद श्राईन बोर्ड ने तीन संस्थाओं को वहां पर लंगर लगाने की परमिशन दी है। जब यात्रा ही बंद है तो लंगर किसके लिए वहां पर लगाए जा रहे है।

 

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामलोक चौधरी ने कहा कि पहले श्राईन बोर्ड ने 28 जून से 22 अगस्त तक यात्रा चालू होने की घोषणा की थी लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते इसे रद कर दिया था लेकिन अब जब सभी मंदिर व शिवालय खुल गए है तो केवल अमर नाथ यात्रा पर रोक क्यों लगाई है। अब जब यात्रा बंद है तो केवल तीन संस्थाओं को वहां पर लंगर लगाने की परमिशन दी है जो उनकी समझ से परे की बात है।

 

अगर श्राईन बोर्ड यात्रा कराने में असमर्थ है तो इसे भंग कर देना चाहिए। जब वैष्णो माता श्राईन बोर्ड यात्रा चालू करा सकता है तो अमरनाथ का श्राईन बोर्ड क्यो नहीं करा सकता। हिंदुओ का आस्था के साथ खिलवाड़ हो रहा है।

 

 

चुनाव रैलियों के लिए कोई प्रतिबंध नहीं है और हिंदुआ की आस्था केंद्र अमरनाथ यात्रा को बंद कर रखा। बाद में प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम के माध्यम से सरकार को ज्ञापन प्रेषिद किया। एसडीएम ने उनकी मांग को उच्च अधिकारियों के ध्यान में लाने का आश्वासन दिया है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

इसी महीने तय होगा पंचायत चुनाव आरक्षण रोस्टर, 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक होने हैं इलेक्शन

शिमला - नितिश पठानियां हिमाचल में पंचायती राज चुनाव के...

शाहपुर में इंजीनियर डे पर समानित किए कर्मचारी

शाहपुर - कोहली इंजीनियर डे पर जल शक्ति विभाग मंडल...

ब्लू स्टार इंडिया देगी युवाओं को रोजगार, 80 पदों पर भर्ती

उप-रोजगार कार्यालय, नगरोटा बगवां में 19 सितम्बर, 2025 को...