ज्वाली – शिवू ठाकुर
ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत खरोटा के शिवा यूथ क्लब खरोटा की ओर से भाई स्वर्गीय विजय कुमार की याद में तीसरा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उसके साथ मल्टी स्पेशलिटी मेडिकल कैंप का भी आयोजन किया गया।
जिसमें पठानकोट के सलहोत्रा हॉस्पिटल के जाने-माने डॉक्टरों ने लोगों का निशुल्क चेकअप किया तथा उनका बीएमडी टेस्ट भी किया तथा लोगों की हड्डियों की जांच भी की लोगों को मुफ्त दवाई भी बांटी और साथ में सूर्य हॉस्पिटल के डॉक्टर आंखों के जो स्पेशलिस्ट भी आए थे तो उन्होंने मरीजों को काफी संख्या में लोगों को अपनी सुविधा प्रदान की तथा लोगों को फ्री चश्मा दवाइयां बांटी गई तथा उनका चेकअप किया गया तो काफी बढ़चर के लोगों ने इस कैंप में हिस्सा लिया कि हमारे इलाका के डॉक्टर से एमडी मेडिसिन डॉक्टर आशीष कुमार जी भी ने मरीजों का फ्री चेकअप किया।
इसमें लोगों के जागरूकता बड़ी है कि इस कैंप में की लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक किया गया कि रक्तदान से बढ़कर कोई भी दान नहीं है और जिन लोगों ने यह रक्तदान किया उनका सर्टिफिकेट भी दिए हैं और साथ में भंडारे का भी आयोजन किया गया।
इस कैंप में डॉक्टर ने काफी मात्रा में आये हुए लोगों व मरीजों को जागरूक किया तथा लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया शिवा यूथ क्लब सभी इसमें हिस्सा लेने वाले सभी डॉक्टर का तथा जो मरीज आए हैं उसका धन्यवाद करते हैं तो इसके लिए हमें एक प्रेरणा मिली है कि हम ऐसे सामाजिक काम लगातार करते रहे।
ये रहे उपस्थित
शिवा युथ कलव के प्रधान रोहित कुमार (वैली) , वरिष्ठ सदस्य राकेश कुमार के साथ क्लब के सभी सदस्य मौजूद रहे।