शिवरात्रि मेले में बिखरी प्राकृतिक व पारंपरिक उत्पादों की महक, जाइका का स्टॉल बना आकर्षण

--Advertisement--

मंडी – अजय सूर्या 

ऐतिहासिक अंतरराष्ट्रीय मंडी शिवरात्रि मेले में इस बार भी प्राकृतिक एवं पारंपरिक उत्पादों का स्वाद बरकरार रहा। जाइका वानिकी परियोजना से जुड़े स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किए रसायन मुक्त उत्पादों की बिक्री और प्रदर्शनी के लिए पड्डल मैदान में स्टॉल लगाए जो आकर्षण का मुख्य केंद्र बना।

स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार पाइन नीडल प्रोडक्ट्स, पत्तल की प्लेटें, सीरा, बडी, आचार, चटनी, शहद, केंचुआ खाद और गर्म वस्त्रों की खूब बिक्री हुई।

प्रदेश के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों से मेले का लुत्फ उठाने पहुंचे लोगों ने जाइका वानिकी परियोजना के स्टॉल पर उपलब्ध उत्पादों की जमकर खरीदारी की।

मेले के दौरान वन बल प्रमुख एवं परियोजना के मुख्य परियोजना निदेशक समीर रस्तोगी पहुंचे और स्वयं सहायता समूहों की मेहनतकश महिलाओं की खूब प्रशंसा की।

उन्होंने कहा कि वानिकी परियोजना से जुड़ी महिलाएं सशक्त और आत्मनिर्भर बन चुकी हैं। जिससे उनकी आर्थिकी भी मजबूत हो रही हैं।

ये रहे उपस्थित 

इस अवसर पर परियोजना निदेशक श्रेष्ठा नन्द शर्मा, मुख्य अरण्यपाल वन वृत्त मंडी मृत्युंजय माधव, मुख्य अरण्यपाल कुल्लू संदीप शर्मा, वन मंडलाधिकारी सुकेत राकेश कटोच, वन मंडलाधिकारी मुख्यालय मंडी अमरीश शर्मा, वन मंडलाधिकारी जोगिंद्रनगर कमल भारती, वनमंडलाधिकारी मंडी वासु डोगर, एसीएफ सुकेत मुनीष रांगड़ा, सेवानिवृत हिमाचल प्रदेश वन सेवा अधिकारी वेद प्रकाश पठानिया समेत वन विभाग और वानिकी परियोजना के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...