हिमखबर डेस्क
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से दूसरी राजधानी धर्मशाला में एक दर्शन से अधिक बड़े ऑफिस शिफ्ट हो सकते हैं। राज्य स्तरीय कार्यालयों को दूसरी राजधानी में स्थापित करने के लिए डीसी कांगड़ा ने खाली भवनों की तलाश शुरू कर दी है।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पहले ही हिमाचल प्रदेश पर्यटन निगम और वाइल्ड लाइफ के कार्यालर्यों को यहां शिफ्ट करने घोषणा कर दी है, लेकिन इसके अलावा भी एजुकेशन सहित अन्य कई बड़े कार्यालय शिमला से धर्मशाला शिफ्ट होने वाले हैं।
राजधानी शिमला पर बढ़ते सरकारी भार के चलते राज्य के कुछ कार्यालयों को धर्मशाला शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है। इसके लिए उपायुक्त कांगड़ा हेम राज वैरवा ने करीब एक दर्जन से अधिक स्थानों पर खाली पड़े सरकारी भवनों को चिन्हित कर तैयारी शुरू कर दी है।
नगर निगम धर्मशाला अपने नए समृद्धि भवन में शिफ्ट होगा, ऐसे में निगम कार्यालय का भवन खाली हो जाएगा। स्मार्ट सिटी परियोजना का कार्य भी पूरा हो रहा है, वह कार्यालय भी खाली हो रहा है। अघंजर महादेव मंदिर परिसर में एडीबी से बना भवन खाली पड़ा है। तपोवन रोड पर बना सिटी लाइवलीहुड सेंटर भवन खाली पड़ा है। हिमाचल ग्रामीण भंडार खाली पड़ा है। स्कूलों के मर्जर पर भवन खाली होंगे। जिला परिषद का एक भवन खाली पड़ा है।
उपायुक्त कांगड़ा हेम राज वैरवा का कहना है कि मुख्यमंत्री कांगड़ा को पर्यटन राजधानी बनाने की घोषणा कर इस दिशा में काम कर रहे हैं। एचपीटीडीसी व वाइल्ड लाइफ के कार्यालय यहां शुरू करने की घोषणा कर चुके हैं। यहां भवनों की तलाश की जा रही है।