देहरा – शिव गुलेरियाँ
प्रदेश सरकार की अवैध खनन पर जीरो टॉलरैंस नीति के बावजूद खनन माफिया नियमों की धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आ रहा है। देहरा उपमंडल के ढलियारा खड्ड में चल रहे अवैध खनन की शिकायत मिलने पर खनन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए 3 ट्रैक्टरों को मौके पर ही जब्त कर लिया। विभाग की इस औचक कार्रवाई से खनन माफिया में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार ढलियारा निवासी सुखवंत सिंह पुत्र विधि चंद ने मुख्यमंत्री हैल्पलाइन 1100 पर शिकायत दर्ज करवाई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि क्षेत्र में रात के अंधेरे और छुट्टियों के दिनों में अवैध खनन धड़ल्ले से किया जा रहा है, जिससे पर्यावरण को नुक्सान पहुंचने के साथ-साथ सरकारी राजस्व को भी चूना लग रहा है।
शिकायत का संज्ञान लेते हुए खनन विभाग ने एक विशेष टीम का गठन किया और कार्रवाई अमल में लाई। माइनिंग इंस्पेक्टर देहरा जोगिंदर सिंह और माइनिंग इंस्पेक्टर प्रागपुर अश्विनी ने बताया कि पिछले 3 दिनों से लगातार इस क्षेत्र में अवैध खनन की सूचनाएं मिल रही थीं। इसी के आधार पर टीम ने योजना बनाकर छापेमारी की और मौके से अवैध खनन में शामिल 3 ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया।
जिला खनन अधिकारी राजीव कालिया के बोल
इस मामले पर जिला खनन अधिकारी राजीव कालिया ने कहा कि विभाग अवैध खनन को लेकर पूरी तरह से सख्त है। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। विभाग भविष्य में भी इस तरह की औचक छापेमारी जारी रखेगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लगातार निगरानी रखी जाएगी ताकि इस तरह की गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके।