शाहपुर: सिद्धपुर के बीएसएफ जवान को नम आंखों से दी अंतिम विदाई, जम्मू के रामबाग के पास कार दुर्घटनाग्रस्त होने से नहर में कार गिरने से हुआ था निधन।
शाहपुर – नितिश पठानियां
शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के साथ लगते सिद्धपुर गांव के बीएसएफ जवान की जम्मू में सड़क हादसे में मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार के एएसआई पुरुषोत्तम सिंह (58) की कार कठुआ जिला के राजबाग के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर नहर में जा गिरी।
इस हादसे में एएसआई की मौत हो गई, – जबकि उनके दो सहयोगियों को – बचा लिया गया। बचाव दल दो जवानों को बचाने में कामयाब रहा, लेकिन पुरुषोत्तम सिंह नहर के तेज बहाव में बह गए।
कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें गंभीर हालत में नहर से निकाला। जवानों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डाक्टर ने जवान को मृत घोषित कर दिया। उनके निधन की सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
एएसआई पुरुषोत्तम सिंह ने दो साल बाद रिटायर्ड होना था। लेकिन भगवान को कुछ ओर ही मंजूर था। एएसआई पुरुषोतम अपने पीछे मां, पत्नी, बेटी व बेटे को अकेला छोड़ गए।
बेटी पल्लवी की लगभग दो महीने पहले हुई है और बेटा रितिक रणौत प्राइवेट लेबोटरी जम्मू में कार्यरत है जिसकी अभी शादी नहीं हुई है और पत्नी आशा देवी गृहिणी है ।
वहीं रविवार सुबह बीएसएफ जवान की पार्थिव देह उनके पैतृक गांव सिद्धपुर लाई गई। जहां हर तरफ चीखोपुकार मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। करीब तीन बजे उनका अंतिम संस्कार किया गया। बेटे ने उन्हे मुखाग्नि दी ।
बीएसएफ की टुकड़ी ने सैन्य सम्मान के साथ जवान को अंतिम विदाई दी । इस दौरान सैंकड़ों की संख्या में पहुंचे लोगों ने जवान को नम आंखों से अंतिम विदाई दी।
वहीं विधायक केवल पठानिया से इस दुखद घटना पर शोक जताया और इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ संवेदनाएं प्रकट की।