शाहपुर: राजोल में 21 वर्षीय दो युवकों से पुलिस ने वरामद किया 12.63 ग्राम चिट्टा।
शाहपुर – नितिश पठानियां
जिला पुलिस काँगड़ा द्वारा नशा माफिया के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत पुलिस थाना गगल के अंतर्गत पुलिस टीम ने सोमबार देर रात गांव राजोल में पैदल जा रहे 21 वर्षीय 2 युवको से 12.63 ग्राम चिट्टा वरामद किया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने रात्रि गश्त के दौरान शक के आधार पर पैदल चल रहे 2 युवकों आकाशदीप पुत्र बलविंदर निवासी फतेहपुर चबल रोड़ जिला अमृतसर पंजाब उम्र 21 साल और दानवीर पुत्र मंगल सिंह निवासी फतेहपुर चबल रोड़ जिला अमृतसर पंजाब उम्र 21 साल से तलाशी के दौरान 12.63 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।
डीएसपी अंकित शर्मा के बोल
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी अंकित शर्मा ने बताया कि देर रात राजोल में 2 युवकों से 12.63 ग्राम हेरोइन वरामद की गई है। जिस पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि मामले में आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। उंन्होने कहा कि नशा माफिया को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा।