शाहपुर में भूमि अधिग्रहण को लेकर लोगों में असमंजस

--Advertisement--

भूमि अधिग्रहण में उपजे विवाद को लेकर निशानदेही के लिए एसडीएम शाहपुर को दी शिकायत।

शाहपुर – नितिश पठानियां

शाहपुर में भू अधिग्रहण को लेकर सामंजस्य की स्थिति बनी हुई। स्थानीय लोगों ने बताया कि भू अधिग्रहण को लेकर भू अधिग्रहण ऑथोरिटी (काला) द्वारा तानाशाही तरीके से भूमि अधिग्रहण करने व दबाब बनाया जा रहा है।

उंन्होने बताया कि गजट नोटिफिकेशन में नाम न आने के बाबजूद और जितना बताया गया था उससे ज्यादा अधिग्रहण को लेकर दबाब बनाया जा रहा है। जबकि कागजात में जो नक्शा ओर पहले लगाए गए निशानों के आधार पर भूमि अधिग्रहण न करके आगे अधिग्रहण करने को लेकर मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है।

कुछ लोगों ने बताया कि हमारा नाम क्लेम की लिस्ट में भी नहीं है फिर भी भूमि ग्रहण करने पर प्रेशर किया जा रहा है। वहीं कुछ लोगों ने बताया एनएचएआई भूमि ग्रहण ऑथोरिटी (काला) द्वारा जिस आधार पर भूमि अधिग्रहण को लेकर पहले से जो खाका तैयार किया गया है उसी आधार पर भूमि अधिग्रहण की जाए।उंन्होने कहा कि प्रशासन राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा जल्द निशानदेही करके पक्के निशान दिए जाए।ताकि प्रतिदिन लोग मानसिक परेशानी से बच सके।

शाहपुर बाजार बचाओ संघर्ष समिति के महासचिव नवनीत शर्मा के बोल

शाहपुर बाजार बचाओ संघर्ष समिति के महासचिव नवनीत शर्मा ने बताया कि पुरानी तहसील ऑफिस से लेकर सारनु के तहत 900 मीटर फोरलेन के तहत चौड़ाई को घटाया जाए। उंन्होने कहा कि पूरे हिंदुस्तान में 24 मीटर के तहत फोरलेन बनाया जा रहा है तो केवल शाहपुर बाजार के 900 मीटर क्षेत्र को जहाँ 36 मीटर अधिग्रहण होनी थी अब अब 40 मीटर अधिग्रहण को दबाब बनाया जा रहा है। जिससे एक हजार लोगों की रोजी रोटी पर बन आई है।

उंन्होने मांग उठाई है शाहपुर बाजार में 28 मीटर में फोरलेन बनाया जाए। जिससे शाहपुर के लोगों की रोजी रोटी बच सके। उंन्होने बताया कि अगर प्रशासन अगर हमारी मांग को नहीं मानता है तो हम बता देते है कि हमने भूख हड़ताल स्थगित की है खत्म नहीं कि है।

उंन्होने बताया कि एक तरफ सरकार स्वरोजगार अपनाने को कह रही है दूसरी ओर लोगों के रोजगार को उजाड़ा जा रहा है।एक दुकान पर अकेला दुकानदार नहीं बल्कि 4 से 5 लोग रोजगार से जुड़े हुए हैं। उंन्होने बताया कि अब तक 4 बार नापनपाई हो चुकी है हर बार एक दो मीटर बढ़ा देते हैं। उंन्होने कहा कि शाहपुर में अगर भूमि अधिग्रहण ऑथोरिटी जबरन भूमि अधिग्रहण कर रही है तो शाहपुर बाजार बचाओ संघर्ष समिति से सम्पर्क कर सकते हैं।

डिप्टी मैनेजर एनएचएआई के बोल

इस बारें में डिप्टी मैनेजर एनएचएआई राहुल कुरी से बात हुई तो उन्होंने बताया कि गजट में जिनका नाम आया है व क्लेम ले चुके है और दस्तावेजों में जितनी जमीन लिखी होगी उतनी ही एनएचएआई द्वारा ग्रहण किया जाएगा। निजी जमीन पर किसी प्रकार का कोई डैमेज नहीं किया जाएगा। अगर फिर भी ज्यादा जमीन ग्रहण करने की कोशिश करता है तो उसकी शिकायत एसडीएम से कर सकते है। क्योंकि भूमि ग्रहण राज्य सरकार व एसडीएम द्वारा ही ग्रहण करवाई जाती है।

एसडीएम शाहपुर करतार चंद के बोल

इस बारे एसडीएम शाहपुर करतार चंद से बात हुई तो उन्होंने बताया भूमि अधिग्रहण को लेकर शिकायते आई है जिस पर निशानदेही को लेकर तहसीलदार शाहपुर को आदेश दे दिए गए है। जल्द ही निशानदेही करवाकर लोगों की समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल पुलिस कांस्टेबल भर्ती की डाॅक्यूमैंट वैरीफिकेशन स्थगित, नया शैड्यूल जारी

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल में हो रही भारी बारिश,...

हिमाचल के पूर्व DGP आईडी भंडारी का निधन, IGMC में ली अंतिम सांस, मुख्यमंत्री ने जताया शोक

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक...

कुतिया के भौंकने से सचेत हुआ परिवार, पीछे जाकर देखा तो गिर रहा था पहाड़

हिमखबर डेस्क  मंडी शहर के पड्डल वार्ड में एक हैरान...

ऊना के युवा सीखेंगे आपदा प्रबंधन, मुसीबत की घड़ी में बढ़ेंगे मददगार हाथ

ज्वाली - शिवू ठाकुर  आपदा की घड़ी में मददगार हाथ...