शाहपुर में 110 लाख से बनेंगे जनजातीय तथा रविदास भवन: पठानियां
शाहपुर 01 फरवरी – नितिश पठानियां
उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि शाहपुर में जनजातीय भवन-विश्राम गृह तथा रविदास भवन के निर्माण पर एक करोड़ 10 लाख की राशि व्यय की जाएगी।
इसमें 70 लाख की लागत से गद्दी भवन एवं विश्राम गृह तथा लगभग 40 लाख से रविदास भवन का निर्माण करवाया जाएगा ताकि जनजातीय क्षेत्र के लोगों तथा बच्चों को बेहतर सुविधा मिल सके।
उपमुख्य सचेतक केवल पठानिया ने शनिवार को दुर्गेला में लोगों की समस्याओं को सुनने के उपरांत कहा कि प्रदेश सरकार हर वर्ग के उत्थान के लिए प्रयासरत है ।अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति तक प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ पहुँचाना सुक्खू सरकार की प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा कि हिमाचल व्यवस्था परिवर्तन से प्रदेश आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हो रहा है। उन्होंने कहा कि शाहपुर विधानसभा में शीघ्र ही रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा ताकि यहाँ के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सकें।
उन्होंने आज पात्र लोगों को प्रदेश सरकार की ओर से चैक भी वितरित किये। उन्होंने कहा कि सामाजिक सरोकार में शँख ध्वनि का अपना ही महत्व है और इसकी ध्वनि और इसको बजाने के अनेक लाभ है।
वरिष्ठ स्कूलों में प्रार्थना सभा का आगाज शँख ध्वनि से हो इसके इसके मद्देनजर वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों एवं हर गाँव में शँख भेंट किये जायेंगें। इसी कड़ी में उन्होंने आज विभिन्न गाँव के लोगों को शँख भेंट किये।
इसके पश्चात उन्होंने शाहपुर विधानसभा के युवा कांग्रेस के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं अन्य सभी पदाधिकारियों का सम्मान समारोह में शिरकत की और नवनियुक्त पदाधिकारियों को सम्मानित किया।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर एसडीएम शाहपुर करतार चंद, अधिशासी अभियंता जलशक्ति अमित डोगरा, विद्युत अमित शर्मा, अधिशासी अभियंता विद्युत ट्रांसमिशन संदीप, गज प्रोजेक्ट के अधिशासी अभियंता सुभाष शर्मा, डीडी शर्मा, ओंकार राणा, सुरजीत राणा,एचआरटीसी बीओडी के निदेशक विवेक राणा , नप शाहपुर के अध्यक्ष ऊषा शर्मा, उपाध्यक्ष विजय गुलेरिया,प्रदीप बलौरिया, उपमुख्य सचेतक के सलाहकार विनय, पिंटू परमार स्थानीय पँचायत प्रधान भारती, जिप सदस्य रितिका शर्मा, सरिता सैनी, अखिल पठानिया, मुनीष पटियाल सुशील बलौरिया के अतिरिक्त अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।