शाहपुर में बनेगा गुरु रविदास जी का भव्य भवन : केवल सिंह पठानियां

--Advertisement--

छतरु में विधायक ने किया विद्युत संचालित हैंडपंप का लोकार्पण

शाहपुर – नितिश पठानियां

शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में गुरु रविदास जी का भव्य भवन निर्मित किया जाएगा। यह जानकारी शाहपुर के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने सिहवां पंचायत के वार्ड नंबर 5, छतरु में विद्युत संचालित हैंडपंप के लोकार्पण उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए दी।

विधायक पठानिया ने कहा कि इस हैंडपंप के शुरू होने से वार्ड के लोगों को अब स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा और उन्हें पानी की समस्या से राहत मिलेगी। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि जब भी क्षेत्र में कोई विकास कार्य हो, तो उसकी देखरेख में जनता भी भागीदारी निभाए ताकि सार्वजनिक धन का सदुपयोग सुनिश्चित हो सके।

उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि वार्ड में शमशानघाट को जाने वाले रास्ते का निर्माण कार्य शीघ्र करवाया जाएगा तथा सोलर लाइट्स की उपलब्धता होने पर प्राथमिकता के आधार पर उन्हें यहां स्थापित किया जाएगा। साथ ही उन्होंने महिला मंडल भवन के निर्माण हेतु शीघ्र एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश भी दिए, ताकि आवश्यक धनराशि उपलब्ध करवाई जा सके।

गांव पहुंचने पर स्थानीय पंचायत प्रधान अजय बबली के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विधायक का भव्य स्वागत किया। प्रधान अजय बबली ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए पंचायत में करवाए जा रहे विकास कार्यों के लिए विधायक पठानिया का आभार व्यक्त किया। स्थानीय गुरु रविदास सभा ने विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल पठानिया को टोपी पहनाकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर अधिशासी अभियंता जलशक्ति अमित डोगरा, आवासीय अभियंता गज परियोजना सुभाष शर्मा, डीएफओ दिनेश शर्मा, सहायक अभियंता जलशक्ति रज्जाक मोहम्मद, सहायक अभियंता विद्युत विक्रम शर्मा, एस.एस. राणा, बलदेव राणा, कमल कटोच, सुभाष ,कालीदास तथा उपमुख्य सचेतक के सलाहकार विनय सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...