शाहपुर – नितिश पठानियां
थाना शाहपुर के अंतर्गत रैत चंबी मार्ग पर बस और कार की भिड़ंत हो गई। जिसमें कार में बैठे तीन लोग घायल हो गए। घायलों की पहचान भूपिंदर सिंह, रविंद्र और सुधीर के रूप में हुई है जोकि पठानकोट निवासी है।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार्यवाही शुरू की ओर लोगों की सहायता से घायलों को उपचार के लिए शाहपुर अस्पताल भेजा गया। यहां उनका उपचार चल रहा है।
जानकारी अनुसार बस चंबी की तरफ आ रही थी ओर पंजाब नंबर वाली कार पठानकोट की ओर जा रही थी और ओवरटेक करते समय यह टक्कर हो गई।
थाना प्रभारी शाहपुर करतार सिंह ठाकुर के बोल
थाना प्रभारी शाहपुर करतार सिंह ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी है ।